भाजपा अपने वादे पर फेल, किसान अपने उपज को औने पौने दाम पर बेचने को विवश- अफसर रिजवी
अजीत सिंह
सिद्धार्थनगर। समाजवादी पार्टी की ज़िला कार्यकारिणी की बैठक ज़िला कार्यालय पर जिलाध्यक्ष अजय चौधरी की अध्यक्षता तथा ज़िला महासचिव अफ़सर रिज़वी के संचालन में सम्पन्न हुई। बैठक में वक्ताओं ने भाजपा के किसान विरोधी नीतियों के कारण ज़िले के सभी धान क्रय केंद्र अभी तक नही खुले हैं जिसके कारण किसान अपनी उपज को औने पौने दामो पर बेचने पर विवश है। दूसरी तरफ खाद के दाम बढ़ने के कारण किसानों को दोहरी परेशानी झेलनी पड़ रही है।
पार्टी कार्यालय पर संपन्न बैठक को सम्बोधित करते हुए जिला महासचिव अफसर रिजवी ने कहा कि भजपा अपने किये हुवे वादे पर असफल रही है, इसलिये जनता में भ्रामक बयान बाज़ी कर रही है। जनता अब जागरूक हो गई है। इनके बहकावे में नही आयेगी क्योंकि काठ की हांडी बारबार नही चढ़ती। अब देश की जनता अखिलेश यादव की ओर आशाभरी निगाह से देख रही है।
बैठक में धरतीपुत्र समाजवादी पार्टी के रचयिता नेता मुलायम सिंह यादव का जन्मदिन 22 नवम्बर को जनपद के सभी विधानसभा क्षेत्रों के विभिन्न जगहों पर धूमधाम से मनाया जायेगा। जिसके लिये विधानसभा कमेटियों को निर्देश दे दिया गया है। अंत मे समाजवादी नेता जीपी मौर्य व सपा नेता चन्द्रमणि यादव के पिता की मृत्यु पर 2 मिनट का मौन रख कर मृतक आत्मा की शांति के लिये प्रार्थना की गई।
उक्त बैठक में पूर्व विधायक विजय पासवान, पूर्व प्रत्याशी रामकुमार उर्फ चिंकू यादव, ज़िलपंचायत अध्यक्ष गरीब दास, प्रधान सोनू यादव, नगर पालिका बांसी अध्यक्ष मो इद्रीस पटवारी, सरफ़राज़ भर्मर, अनूप यादव, रामचन्द्र चौरसिया, तौलेश्वर निषाद, हरिराम यादव, कृष्णनाथ यादव, तेज प्रताप सिंह, अजय यादव, क़मरूज़ज़्मा, तोताराम वर्मा, कामता यादव, चमन आरा रायनी, मो इब्राहिम, धीरेन्द्र यादव, शुभांगी भारती, नगेन्द्रनाथ चतुर्वेदी, मुरली मिश्र, त्रिभुवन यादव, सत्यनारायण यादव, रमापति पांडे, घनश्याम जायसवाल, विजय यादव, केदार नाथ जायसवाल, रामू यादव, कलाम, रामसागर चौधरी, विशम्भर श्रीवास्तव इत्यादि उपस्थित थे।