भाजपा सरकार महिलाओं के अधिकारों के प्रति संवेदनशील : मोनी पाण्डेय

March 22, 2021 4:51 PM0 commentsViews: 97
Share news

इटवा । प्रदेश सरकार के 4 वर्ष पूर्ण होने पर स्थानीय थाना परिसर में मिशन शक्ति कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि महिला मोर्चा के जिलाध्यक्ष मोनी पाण्डेय ने कहा कि प्रदेश सरकार विभिन्न क्षेत्रों में रिफार्म, परफार्म तथा ट्रांसफार्म योजनाओं के आधार पर जन सामान्य एवं ग्रामीण क्षेत्र की जनता को स्वास्थ्य, शिक्षा, पेयजल, विद्युत, सड़क, आवास, शौचालय, पेंशन, छात्रवृत्ति, रोजगार में विशेष सफलता प्राप्त कर इन 4 वर्षो में प्रदेश के सभी लोगों को लाभान्वित कराया गया है तथा मिशन शक्ति के अर्न्तगत महिलाओं को आत्म निर्भर बनाने एवं उन्हें सुमगंला योजना, सामूहिक विवाह योजना का लाभ दिलाने के साथ आजीविका मिशन योजना के अर्न्तगत महिलाओं को रोजगार उपलब्ध कराकर उनकी आर्थिक स्थिति को बेहतर बनाया जा रहा है।

इस मौके पर उपस्तिथ उपजिलाधिकारी इटवा उत्कर्ष श्रीवास्तव ने महिलाओं से सम्बन्धित सरकारके विभिन्न योजनाओं पर प्रकाश डालते हुए कहा कि समाज के नारी वर्ग को सुदृढ़ एंव शसक्त बनाने हेतु जागरूक करने के लिए मिशन शक्ति अभियान चलाया जा रहा है । इसका उद्देश्य बेटियों और महिलाओं को एक सुरक्षात्मक परिवेश तथा आत्मनिर्भर व स्वावलंबी बनाएं रखना है।

क्षेत्राधिकारी इटवा अजय कुमार श्रीवास्तव ने मिशन शक्ति अभियान को सफल बनाने पर जोर दिया। उन्होने इसके साथ ही सभी विभागों के महिला सहायता नंबर हेल्पलाइन 1076 हेल्पलाइन नम्बर 1098 चाइल्ड हेल्पलाइन 102, 108 एंबुलेंस हेल्पलाइन नंबर के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी।

प्रभारी निरीक्षक वेद प्रकाश श्रीवास्तव ने कहा कि महिलाओं को किसी भी प्रकार की परेशानी होने पर तत्काल पुलिस को सूचना दें पुलिस उनके समस्या का निदान करने को सदैव तत्पर है।

इस अवसर पर सीएचसी अधीक्षक वीके वैध , खंड विकास अधिकारी सतीश कुमार पाण्डेय , खंड शिक्षा अधिकारी इटवा , सीडीपीओ इटवा मंजू लता गौतम , सीडीपीओ खुनियावं अरसद खान , एसएसआई प्रदीप सिंह , एसआई राजकुमार राजभर , एसआई पीके गुप्ता ,असरार फारूकी आदि क्षेत्र के प्रतिष्ठित महिलाएं , आशा बहने एंव आगनबाड़ी कार्यकत्री उपस्थित रहें।

Leave a Reply