भाजपा ने देश को महंगाई की आग में झोंकने का काम किया है- विजय पासवान

October 23, 2021 8:44 PM0 commentsViews: 97
Share news

अजीत सिंह

सिद्धार्थनगर।समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक माननीय विजय पासवान जी ने कहा कि भाजपा सरकार का नारा सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास का नारा झूठा और छलावा है इन्होंने  तो साथ सबका लिया लेकिन विकास सिर्फ अपना किया और अपने पूंजीपति मित्रों का ही किया और जहां तक रही विश्वास की बात तो इस देश के जनता का विश्वास इस भाजपा सरकार से उठ गया है भाजपा सरकार अपने पूंजीपति मित्रों को लाभ पहुंचाने के लिए पूरे देश को महंगाई की आग में झोंकने का काम किया है

उक्त जानकारी समाजवादी पार्टी के मीडिया प्रभारी अब्दुल कलाम सिद्दीकी ने दी। समाजवादी पार्टी कपिलवस्तु विधानसभा क्षेत्र उसका बाजार के गौशाला चौराहे पर जन चौपाल कार्यक्रम गफ्फार खान के अध्यक्षता में पूर्व विधायक विजय पासवान तथा विधानसभा अध्यक्ष जोखन चौधरी की उपस्थिति में संपन्न हुई।

चौपाल को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक ने कहा कि डीजल, पेट्रोल, रसोई गैस, खाद्य सामग्री, बिजली के दाम, सरसों का तेल, खाद, बीज और आवश्यक वस्तुओं के दाम में आग लगी हुई है। भाजपा की गलत नीतियों के कारण आज देश भयानक दौर से गुजर रहा है जिसका खामियाजा देश की भोली-भाली जनता को भुगतना पड़ रहा है। आम आदमी महंगाई की मार से कराह रहा है भाजपा एक ऐसी सरकार है जो हर मोर्चे पर विफल है। कोरोना महामारी काल में महंगाई दवाई और ऑक्सीजन के अभाव में तमाम लोग काल के गाल में समा गए और पढ़ने वाले बच्चों का भविष्य अंधकारमय हो गया।

काला कानून, कृषि बिल किसानों को गुलाम बनाने वाला बिल है। हम इस काले कानून का विरोध करते हैं। अपने अहंकार में यह सरकार किसानों की जायज मांगों को अपने तानाशाही नीतियों से कुचल देना चाहती है। दलितों और पिछड़ों के आरक्षण को समाप्त करने की कोशिश की जा रही है। अब देश का दलित, पिछड़ा, गरीब, नौजवान और किसान अब जाग गया है इस जनविरोधी सरकार का जाना तय है।

हमारे नेता अखिलेश यादव के कथनी और करनी में कोई भेद नहीं है। हमारा नारा ही है कि काम किया है काम करेंगे झूठे वादे नहीं करेंगे। देश की जनता आज भी समाजवादियों पर विश्वास करती हैं। समाजवादी सरकार बनते ही पूरे प्रदेश में बिजली बिल माफ कर दिया जाएगा, 300 यूनिट बिजली मुफ्त दी जाएगी और समाजवादी पेंशन 500 के बजाय 15 सौ रुपए महीना तथा बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता ₹3000 महीना दिया जाएगा। हम 2022 में अपने काम तथा जनता के सहयोग से इस जन विरोधी भाजपा सरकार को उखाड़ फेकेगे ।

उक्त कार्यक्रम में पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष शैलेंद्र शर्मा, चंद्रजीत यादव, अब्दुल कलाम सिद्दीकी, अशोक कुमार पांडे, अभिषेक त्रिपाठी, नन्हे दुबे, पीयूष यादव, आर यस वर्मा, उपेंद्र शुक्ला, दिवाकर बाबा, मायाराम यादव, शिवा, अवधेश साहनी, टिल्लू भाई, जोगिंदर मिस्त्री, लाल खान, सोनू पासवान, सुनील, फौजी, जितेंद्र आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply