भाजपा में व्यक्तित्व विकास की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण- राकेश त्रिपाठी

April 30, 2022 8:01 PM0 commentsViews: 200
Share news

अजीत सिंह

सिद्धार्थनगर। भारतीय जनता पार्टी सिद्धार्थनगर द्वारा आयोजित जिला प्रशिक्षण वर्ग के द्वितीय दिवस के प्रथम सत्र में भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने ‘व्यक्तित्व विकास’ के विषय में वक्तव्य देते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी में व्यक्तित्व विकास की भूमिका एक व्यक्ति के रूप में अत्यंत महत्वपूर्ण है। इससे भारतीय जनता पार्टी के छवि का निर्माण होता है और अपनी कार्यकुशलता, कार्य के प्रति संवेदनशीलता, कर्त्तव्य परायणता ने समाजिक जीवन में एक विश्वास व प्रभाव बनाने का काम किया है। इसी से भारतीय जनता पार्टी की पहचान बनती है।

 

पार्टी के कार्यकर्ता से समाज यह अपेक्षा रखता है कि वह अनुशासित आचरण, सहज व्यवहार एवं सादगी पूर्ण पहनावा व मन बुद्धि व शरीर से सात्विक आध्यात्मिक होना आवश्यक है। उन्होंनेे
व्यक्तित्व विकास के बारे में बताते हुए आगे कहा कि कार्यकर्ताओं को मल्टीटास्किंग होना चाहिए अर्थात उनके कार्य व्यवहार का निरंतर परिवर्तन होता रहना चाहिए, हर काम में परफेक्शन (बेहतरीन) होना चाहिए, जिससे उनको भाजपा के संस्कारों, चरित्र व परिवेश की हर स्तर की जानकारी हो।

कार्यकर्ताओं को नकारात्मकता, आलोचना से दूर रहना चाहिए

संवेदनशीलता के साथ सकारात्मक दृष्टिकोण होना आवश्यक है।
भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता को संवेदनशील होना चाहिए वह संवेदनशीलता सामान्य नागरिक के प्रति, पार्टी के कार्यकर्ता के प्रति, जीव-जंतु, वनस्पतियों के प्रति एवं संपूर्ण समाज के हर एक अंग के प्रति होनी चाहिए। सामूहिकता अर्थात टीमवर्क में पार्टी के कार्यकर्ता को कार्य करना चाहिए जिससे हर व्यक्ति की विशेषता व गुण के आधार पर कार्य की गुणवत्ता और उसके परिणाम बेहतर हो जाते हैं। स्वयं का मूल्यांकन, अपनी क्षमताओं एवं विस्तार का आकलन सदैव करते रहना चाहिए, इससे व्यक्ति को स्वयं के वास्तविकता का पता चलता कि।

उपस्थिति रहे बड़े नेता

इस दौरान सांसद जगदंबिका पाल, विधायक श्याम धनी राही, पूर्व विधायक राघवेंद्र सिंह, जिला अध्यक्ष गोविंद माधव, जिला प्रभारी रामजीवन मौर्य, जिला मीडिया प्रभारी आशीष शुक्ला, फतेबहादुर सिंह, कन्हैया पासवान, श्रीमती अरुणा मिश्रा, बिंदुमती मिश्रा, उमेश पांडे, हेमंत जायसवाल, गौरव, विकाश पाण्डेय, निशांत पाण्डेय, राणा प्रताप, श्रीधर पाण्डेय, राजू सिंह, राजेश मिश्रा, अविनाश, विपिन सिंह, गुड़िया पांडे, खालिद रहमान, अजय शर्मा, रामू गौड़, मुन्नी देवी, राजकुमारी पांडे आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply