भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने कहा- योगी जी का बजट शानदार है
अजीत सिंह
सिद्धार्थनगर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ द्वारा पेश किये गए बजट पर पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी और भाजपा जिलाध्यक्ष गोबिंद माधव ने कहा है कि यह प्रदेश का पहला बजट है जिसमें हर वर्ग का ख्याल रखा गया है। अभी तक किसी सरकार ने इतना बड़ा बजट पेश नहीं कर पाया था। इस बजट मे प्रदेश के सभी 75 जिलों के विकास की चिंता की गई है।
प्रदेश प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी वृहस्पतिवार को जिले का दौरा करने आये थे। रेस्ट हाउस में भाजपा जिलाध्यक्ष गोबिंद माधव के साथ पत्रकारों से वार्ता के दौरान उन्होंने कहा कि सपा सरकार ने भाजपा को सरकार सौंपी थी तो यहां के हालात बहुत ही खराब थे, भाजपा सरकार आने के बाद बहुत सी चुनौतियां थी जिससे संघर्ष करना आसान नहीं था।
आज के बजट में उत्तर प्रदेश के समावेशी विकास को दिखाया गया है। नौजवान, महिलाएं, किसान, उद्योगपति हर क्षेत्र के आकांक्षाओं को पूरा करने वाला बजट है। पिछले 5 वर्षों की भांति इस वर्ष के बजट में भी सभी 75 जिलों के विकास की चिंता की गई है।
छात्रों को प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए जिले से बाहर जाने की आवश्यकता नहीं है अब उनके जनपद मुख्यालय पर ही अभ्युदय योजना के तहत कोचिंग मिल जाएगी। समाजवादी सरकार में बेरोजगारी की दर अट्ठारह फ़ीसदी थी जबकि अब घटकर 2.9% ही रह गई है।
योगी आदित्यनाथ की कानून व्यवस्था बहुत ही दुरुस्त है इस बजट में थानों की सुरक्षा उपकरणों के लिए अस्त्र-शस्त्र खरीदने के लिए ढाई सौ करोड़ का प्रावधान किया गया है जिससे अपराधियों के मन में और भी दहशत व्याप्त होगी कि पुलिस और ज्यादा अस्त्र-शस्त्र से उपयुक्त है और दंगाइयों के प्रति सदैव संगठित विरोध करने वाले बचे कुछ लोगों को सबक सिखाएगी। किसानों के निधन और उनके विकलांग होने की दशा पर ₹500000 का अनुदान निश्चित किया गया है।