आगामी लोकसभा चुनाव में ब्राम्हण प्रतिनिधियों का विरोध करेंगे ब्राम्हण समाज के लोग
अजीत सिंह
सिद्धार्थनगर। ब्राम्हण अधिकारियों/कर्मचारियों का सत्ता रूढ़दल द्वारा किये जा रहे शोषण की निन्दा करते हुए ब्राम्हण समाज एक कदम एकता की ओर समिति की तरफ से एक निर्णय लिया गया है कि ब्राम्हण जाति के नौकरी करने वाले कर्मचारियों के खिलाफ यदि भारत सरकार निर्णय लेगी तो हम लोग आगामी लोकसभा चुनाव में भाजपा का विरोध करेंगे।
मुख्य संरक्षक पूर्व कैबिनेट मंत्री हरिशंकर तिवारी के पैड पर जारी प्रेस विज्ञिप्ति पर लिखा है कि ब्राम्हण वर्ग के विरूद्ध अब तक सत्तारूढ़ दल द्वारा किये गये पीड़ितों की सूची तैयार की जा रही है और संस्था द्वारा गलती पाये जाने पर पुरजोर विरोध किया जयेगा।
जनपद में बचपन से शिक्षा ग्रहण कर प्रबल समाजसेवी राजेश तिवारी ने बताय कि अब हमारे समाज के लोग किसी दल के बहकावे में नहीे आयेंगे बल्कि समाज और सरकार द्वारा ब्राम्हण समाज को प्रताड़ित करने वालों को किसी भरी कीमत पर बक्शा नहीं जायेगा। उन्होंने कर्मचारी नेता दीपेंन्द्र मणि त्रिपाठी से भी इस आयोजन में समर्थन करने की अभिलाशा जतायी है।
संगठन के विस्तार हेतु जनपदीय कार्यकरिणी का भी गठन किया गया है जिस पर सर्व सम्मति से पदाधिकारी तैनात किये गये है। गठन में जिलाध्यक्ष बृजेश त्रिपाठी, उपाध्यक्ष अभिनव दिवेदी, महामंत्री सुमित्रा नंदन पांडे, संगठनमंत्री राजमंगल पांडें, प्रवक्ता विनय त्रिपाठी, सदस्य बुद्धिसागर त्रिपाठी चुने गये है।