राष्ट्रवाद और हिन्दुत्व के मुकाबले जातीय आंकड़ा बेकार – राजेश दिवेदी
अजीत सिंह
सिद्धार्थनगर। जिले के भाजपा सांसद जगदम्बिका पाल के प्रतिनिधि राजेश द्धिवेदी ने सपा बसपा व अन्य दलों के गठबंधन को वाहिआत बताते हुए कहा है कि हिन्दुत्व के सामने विपक्षी दलों का जतिवाद ठहर नहीं पायेगा। विपक्षी दल हिन्दुत्व को विभाजित कर भारत को फिर से गुलाम बनाने की साजिश कर रहे है।
यहां एक बयान में सांसद प्रतिनिधि राजेश द्धिवेदी ने कहा कि विरोधी दल भाजपा को सत्ता से बेदखल करने के लिये भारत वर्ष को जति व धर्म के खेमों में बांट रहे है, जबकि भारत सदियों से हिन्दू राष्ट्र रहा हैं उन्होंने कहा कि राष्ट्रीयता की परिभाषा जाति के आधार पर तय करना परम अपराध है, ये अक्षम्य है।
राजेश द्धिवेदी ने कहा कि भारत वैदिक काल से हिन्दू संस्कृति वाला भू भाग रहा है। प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने इसे समझा और सबका विकास के नारे साथ हिन्दुओं की अस्मिता का नारा लगाया। हमें मोदी जी के इस कदम से प्रेरणा लेनी होगी। यह आगामी चुनाव का परम सत्य है, विपछी कितना भी चीख पुकार मचायें मोदी जी दो हजार उन्नीस में भी जरूर लौटेंगे। उन्होंने लोगों से विपक्ष के प्रचार से दूर रहने के अपील की है।