किसान यूनियन की महापंचायत खत्म, एसडीएम ने जांच कर कार्रवाई का दिया भरोसा

January 23, 2021 1:30 PM1 commentViews: 152
Share news

सरकारी तालाब के गाटा संख्या 255 क पर अपनी उपस्थिति में अतिक्रमण हटवाने की बात कही

निज़ाम अंसारी

शोहरतगढ़, सिद्धार्थनगर। भाकियु(अराजनैतिक) के कार्यकर्ता  और उनके  बड़े नेताओं ने  तहसील अध्यक्ष श्रवण कुमार की अध्यक्षता में उपजिलाधिकारी को अपनी मांगे सौंपी जिनमें प्रमुख रूप से जमुनी गाँव के तालाब पर  अतिक्रमण को पूर्णरूप से हटवाने, लेखपाल द्वारा वरासत के नाम पर पैसा वसूलने और उन्हें महीनों से दौड़ाने स्थानीय पूर्तिनिरिक्षक की मिलीभगत से कोटेदारों द्वारा कम राशन देने व जादा पैसा लेने का मामला छाया रहा।

पीडब्ल्यूडी द्वारा शोहरतगढ़- खुनुवा बाईपास सड़क निर्माण में काश्तकारों के अधिग्रहित की गई जमीनों का शीघ्र मुआवजा दिलाये जाने,सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर महिला चिकित्सक की नियुक्ति शीघ्र कराये जाने, पूर्व में तहसीलदार द्वारा ग्राम जमुनी के सरकारी तालाब (गाटा संख्या 255 क) का सही सीमांकन न  कर उसपर हुए अवैद्ध कब्जे को शीघ्र हटाये जाने व कब्जेदारों पर विधिक कार्यवाही किये जाने, सड़क पर घूम रहे छुट्टा पशुओं को  शीघ्र गौशाला में रखे जाने,ग्राम पंचायत मडवा से नहरी होते हुए गजहड़ा तक कि खराब सड़क को शीघ्र बनवाये जाने,राशन वितरण में हो रही धांधली की जांचकर जिम्मेदारों के विरुद्ध कार्यवाही किये जाने सहित 9 मांगों को लेकर आज से धरना शुरू किया है।
श्रवण कुमार ने कहा कि सभी 9 समस्याओं के निस्तारण कराये जाने तक धरना जारी रहेगा।इस दौरान किसान नेता   महेंद्र कुमार चौधरी मंडल कोषाध्यक्ष बस्ती , सूर्य प्रकाश सिंह मंडल उपाध्यक्ष , जिलाध्यक्ष प्रदीप कुमार पांडेय ,  जिला संयोजक ,

गोविंद चौधरी, वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष निराला मौर्या, तहसील उपाध्यक्ष सर्वजीत शर्मा, ब्लाक अध्यक्ष कन्हई प्रसाद,हरिराम, छोटेलाल, रामबरन,घरभरन, राममिलन,ब्लाक उपाध्यक्ष जंगीलाल,गंगाराम, नंदलाल, रामकुंजन आदि मौजूद रहे।

1 Comment

Leave a Reply