छोटी बच्ची के बलात्कारी को पुलिस ने भेजा जेल, विहिप व मजदूर संघ ने कहा पीड़ित की होगी हर सम्भव मदद

June 17, 2024 8:57 AM0 commentsViews: 1253
Share news

अजीत सिंह 

 

सिद्धार्थनगर। थाना सिद्धार्थनगर (सदर) के भीमापर में एक 5 साल से कम उम्र (नाबालिग) बच्ची के साथ बलात्कार करने के बाद फरार चल रहे आरोपी को पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पीड़ित को हॉस्पिटल पहुंचाकर इलाज कराने के बाद विहिप के जिलाध्यक्ष बृजेश पाण्डेय व भारतीय मजदूर संघ के जिलाध्यक्ष अनिल सिंह ने हर सम्भव मदद का भरोसा जताया है।

पुलिस अधीक्षक प्राची सिंह, एएसपी सिद्धार्थ, सीओ सुजीत राय द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत छोटी बच्ची के साथ दुष्कर्म के आरोपी इमरान उर्फ कल्लू पुत्र निजामुद्दीन निवासी भीमापार पर 15 जून को धारा 376 एबी भादवि 5एम/6 पाक्सो एक्ट व 3(2)(V) एससी/एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज हुआ जिसे प्रभारी थानाध्यक्ष अनूप कुमार मिश्रा ने हमराहियों के साथ नेपाल बार्डर के समीप से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

विहिप व भा. म. सं. ने दिया हर सम्भव मदद करने का भरोसा

विश्व हिंदु परिषद के जिलाध्यक्ष और भारतीय मजदूर संघ के जिलाध्यक्ष अनिल सिंह ने बताया कि 3-4 साल की एक दलित बच्ची को 18-20 साल का एक मुस्लिम युवक बहला फुसला कर बगल के बगीचे में ले जाकर उससे दुष्कर्म किया और गंभीर हालत में उस बच्ची को छोड़कर भाग गया। यह घृणित कृत्य अत्यंत क्रूरता पूर्वक किया गया है। हमलोगों ने पुलिस को सूचित कर बच्ची को हॉस्पिटल पहुँचाया। बच्ची अब घर आ गयी है और आरोपी नेपाल बॉर्डर से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। विश्व हिंदू परिषद द्वारा बच्ची के परिवार से मिलकर उन्हें हर संभव मदद का भरोसा दिया गया और CO और SHO से मिलकर कार्यवाही की पूरी जानकारी ली गई। विहिप के कार्यकर्ता शिवेंद्र प्रताप सिंह उर्फ़ सोनू सहित कई अन्य लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply