डुमरियागंजः पांच दिन पहले कत्ल हुई युवती के मामले में अंधेरे में हाथ पांव मार रही पुलिस

November 21, 2024 12:22 PM0 commentsViews: 98
Share news

संतकबीरनगर, बस्ती, बलरामपुर आदि जनपदों की पुलिस को भेजा गया युवती का

फोटो और हुलिया, हर गांव में छानबीन की जिम्मेदारी ग्राम चौकीदारों को सौंपी गई

 

नजीर मलिक

सिद्धार्थनगर। पांच दिन पहले डुमरियागंज थाना क्षेत्र स्थित ग्राम अमौना पांडेय में मिली युवती की लाश की शिनाख्त करने में पुलिस अब तक कामयाब नहीं हो सकी है। युवती की पहचान के लिए डुमरियागंज पुलिस अब तक अंधेरे में हाथ पांव मार रही है। इस क्रम में उसने सीमावर्ती जनपदों की पुलिस से संपर्क साधा है। युवती के हुलिये सहित फोटो भी उन जिलों की पुलिस को भेजा गया है। मगर अभी तक पुलिस के हाथ कुछ लगा नहीं हैं।

18 साल की उस युवती को की हत्या किस मकसद से की गई है, यह भी पता नहीं चल पा रहा है। न लाश की पहचन हुई न ही हत्या का इरादा पता चल पा रहा है। इसलिए यह केस पुलिस के लिए सिदर्द बनता जा रहा है। डुमरियागंज थाना क्षेत्र के अमौना पांडेय गांव के रास्ते पर शनिवार की रात ग्रामीणों ने बोरे में बंद युवती की लाश देखने के बाद पुलिस को सूचना दी थी। उसकी हत्या किसी धारदार हथियार से की गई थी। वह काला सूट पहने थी तथा उसके दौनों पैर में काले धागे बंधे हुए थे। बाल भी थोड़े घुघराले और पैरों में महावर लगे हुए थे।

इस प्रकरण में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर लाश की शिनाख्त के लिए उसकी फोटो डुमरियागंज सर्किल के थानों सहित पड़ोसी बलरामपुर, बस्ती, गोंडा और संतकबीरनगर के थानों पर भेज कर उसकी पहचान कराने की मुहिम में जुट हुई है, लेकिन  अभी तक उसे कोई जानकारी नहीं मिल सकी है। आशंका है कि उक्त युवती को कहीं और पे हत्या कर लाश को यहां फेंका गया है। लाश गांव के बाहर सड़क के किनारे मिली थी।  ऐसे में यह भी संभावना बनती है कि उसे किसी वाहन से फेंका गया हो। वैसे एक अनुमान यह भी है कि उसे भारतभारी में लगने वाले कर्कक मेले के बहाने सहां लाकर मारा गया हो। युवती की उम्र देखते हुए उसकी हत्या के पीछे प्रेम प्रसंग अथवा  आनर किलिंग की संभावना अधिक दिखती है। लेकिन जब तक युवती कि शिनाख्त नहीं हो जाती हत्या के विषय में कोई ठोस निष्कर्ष निकाल पाना मुश्किल है।

डुमरियागंज पुलिस के तमाम प्रयासों के बावजूद इस ध्ज्ञटना की कोई भी कड़ उसके हाथ नहीं लग पा रही है। इस संबंध में डुमरियागंज कोतवाल रमेश यादव ने सीमावर्ती जनपदों से संपर्क साधा गया है। साथ ही चौकीदारों को सक्रिय किया गया है। जिससे लाश की पहचान हो सके।  इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। इसके अलावा अन्य कई बिंदुओं पर भी जांच जारी है।

 

 

 

Leave a Reply