ब्लाक प्रमुख चुनाव की घोषणा से सियासी पारा चढ़ा, सपा के लिए टेढ़ी खीर है भनवापुर ब्लाक

January 17, 2016 10:14 AM0 commentsViews: 719
Share news

नजीर मलिक

bhanwa

सिद्धार्थनगर। ब्लाक प्रमुख चुनाव 28 जनवरी को होने की घोषणा के मदृदेनजर जिले में सियासी हलचल अचानक बढ़ गई है। सर्वाधिक सक्रियता सत्ताधारी दल समाजवादी पार्टी में है। सपा का उम्मीदवार बनने के लिए तमाम दावेदारों ने नेताओं की गणेश परिक्रमा शुरू कर दी है। इसी के साथ कतिपय दावेदारों ने थैलियों के मुंह भी खोल दिये हैं। नामांकन प्रक्रिया इससे पूर्व के दो 25 जनवरी को होगा। पूरे प्रदेश में चुनाव एक ही दिन होंगे।

इस घोषणा के बाद जिले का माहौल भी गर्म है। खास कर सपाई सरगर्मी कुछ ज्यादा ही है। ब्लाक प्रमुख पद को लेकर सर्वाधिक रस्साकशी विकास खंड भनवापनुर में है। इस ब्लाक में सपा जिलाध्यक्ष झिनकू चौधरी की अनुज बहू, पूर्व विधायक जिप्पी तिवारी की पत्नी, सपा नेता मलिक जफर उर्फ पप्पू मलिक की भाभी के साथ एक अन्य सपाई रज्ज्न पांडेय की एक परिजन भी दावेदार है। इन सभी दावेदारों की क्षेत्र में अच्छी साख है और पार्टी के लिए सभी मुफीद हैं।

ऐसे में समाजवादी पार्टी द्धारा किसी एक को उम्मीदवार चुनना बेहद कठिन होगा। खबर है कि सपा के एक प्रभावशाली नेता सपा जिलाध्यक्ष अजय चौधरी को अपनी अनुज बहू को चुनाव न लड़ाने मनाने के प्रयास में हैं। लेकिन जिलाध्यक्ष फिलहाल राजी होने के मूड में नहीं दिख रहे हैं। जिलाध्यक्ष की पत्नी सहकारी बैंक की नामित चेयरमैन हैं। यही बात उनके खिलाफ जा रही है।

माना जा रहा है कि दावेदारी का फाइनल मुकाबला पप्पू मलिक और जिप्पी तिवारी के बीच होगा। इन दोनों में से सपा का अधिकृत प्रत्याशी कौन होगा, इसे सपा को जल्द ही तय कर लेना है।

बहरहाल सपा से किसी एक को टिकट मिलने के बाद असंतुष्ट धड़ा भी चैन से बैठेगा, इसकी उम्मीद कम है। भनवापुर ब्लाक का हिस्सा डुमरियागंज और इटवा दोनो विधानसभा क्षेत्रों में है, लिहाजा यहां उम्मीदवार के फैसले में इटवा विधायक और विधानसभा अध्यक्ष माता प्रसाद पांडेय तथा डुमरियागंज सपा प्रभारी राम कुमार उर्फ चिनकू यादव की राय अहम होगी। फिलहाल फैसला आने वाले 48 घंटों में होने की उम्मीद है। देखना है उंट किस करवट बैठता है।

Leave a Reply