ब्लाक कार्यालयों का चक्कर लगा रहे चुनावबाज

August 31, 2015 5:22 PM0 commentsViews: 63
Share news

अजीत सिंह

1234567899
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में आरक्षण सूची जारी करने की तिथि करीब आते ही दावेदारों की धड़कनें बढने लगी है। आरक्षण की जानकारी के लिए चुनावबाजों का जमघट ब्लाक कार्यालयों पर जुटने लगी है।

2 सितम्बर तक सिद्धार्थनगर में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में सीटों की आरक्षण सूची होनी है। इसे लेकर प्रशासनिक रस्साकसी तेजी से चल रही है। सोमवार को जिले के सभी ब्लाक कार्यालयों पर दिनभर अफरा-तफरी रही। संभावित उम्मीदवार और उनके समर्थक कानाफूसी में व्यस्त रहें। दावेदार अपने-अपने सूत्रों से अपनी-अपनी सीटों के आरक्षण का पता लगाने में जुटे रहे।

कई ब्लाक कर्मियों के मोबाइल दिनभर बजते रहे। अंत में कर्मियों ने थकहार कर अपना मोबाइल बंद कर दिया। आरक्षण सूची को लेकर दावेदारों में बेचैनी काफी बढ़ गयी है। कई उम्मीदवारों ने बताया कि आरक्षण कहीं उनका खेल न बिगाड़ दे ? यह सोचकर अब नींद नहीं आ रही है। जल्दी से आरक्षण का पता चल जाता तो आगे की रणनीति तय की जाती। कुछ गांवों में दावेदारों के चेहरों पर आरक्षण को लेकर कोई चिंता नहीं दिखायी दे रही है। वह अपने-अपने तरीके से वोटरों को सहेजने में व्यस्त है।

Leave a Reply