ग्राम सभा स्तर तक कमेटी गठन करेगा भारतीय बौद्ध महासभा

September 7, 2015 9:28 PM0 commentsViews: 1544
Share news

200000000000000
भारतीय बौद्ध महासभा की सिद्धार्थनगर इकाई की बैठक में तमाम मसलों पर चर्चा की गयी एवं संगठन को मजबूत बनाने पर बल दिया गया। शोहरतगढ़ तहसील क्षेत्र के ग्राम सीतारामपुर के टोला भगवानपुर में सोमवार को हुई महासभा की बैठक में सदस्यता अभियान, शिक्षा एवं संगठन, भीम ज्योति बुद्ध बिहार के विकास पर चर्चा की गयी। इसके अलावा बुद्ध पूर्णिमा, आषाढ़ी पूर्णिमा पर आदि को भव्य तरीके से मनाये जाने पर सहमति हुई।

बैठक में श्रीराम की अध्यक्षता में भगवानपुर की शाखा कमेटी का गठन किया गया। शेषराम गौतम को महामंत्री एवं दुर्गेश कुमार गौतम को कोषाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी दी गयी। बैठक को संबोधित करते हुए जिला महामंत्री बृजमोहन गौतम ने कहा कि संगठन को ग्रामसभा स्तर पर ले जाया जायेगा। जिससे संगठन की पकड़ गांव में भी मजबूत हो।
इस अवसर पर रामलौट, धर्मराज गौतम, मिठाई लाल, शिवदयाल फौजी, शिवनारायण बौद्ध, करुणाशील बौद्ध, रामानंद बौद्ध, दयाशंकर गौतम, मोहन गौतम, रामदास, प्रेम, सत्यवान भारती, सतीश कुमार गौतम, रामलखन आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply