नील गायें बोलेरो से भिड़ीं, युवा टीचर की दर्दनाक मौत, छोटा भाई गंभीर

April 27, 2016 11:37 AM0 commentsViews: 1345
Share news

नजीर मलिक

HY18

सिद्धार्थनगर।  अचानक सड़क पर आ गर्इं नीलगायों के चलते एक बोलेरो के पलट जाने से  डुमरियागंज के कादिराबाद गांव निवासी एहतराम मलिक की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि छोटे भाई तौसीफ मलिक को गंभीर हालत में अस्पताल में दाखिल कराया गया है। इस घटना की खबर से गांव में कोहराम मचा हुआ है। एहतराम क्षेत्र के रफी मेमोरियल इंटर कालेज में टीचर थे।

बताया जाता है कि दोनो भाई किसी कार्य से इलाबाद जा रहे थे। कल दोपहर के आस पास वह इलाहाबाद से दस किमी पहले पहुंचे ही थे, कि अचानक सड़क पर नीलगायों का एक झंड कुलांचे भरने लगा। अचानक इस स्थिति को सामने पाकर चालक घबरा गया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार नीलगायों के अचानक सड़क पर आने से चालक अपनी गाड़ी को कंट्रोल में न रख सका और वह जानवरों से टकरा कर पलट गई। बताते है कि दुर्घटना में घायल दोनो भाईयों को वहां से इलाज के लिए फौरन लखनऊ ले जाया गया, जहां एहतराम की मौत हो गई, जबकि छोटे की हालत गंभीर बताई जाती है।

28 साल के अध्यापक एहतराम की मौत और तौसीफ के जख्मी होने के बाद कादिराबाद गांव में कोहराम मच गया है। उनके पिता और रिटायर्ड अध्यापक मलिक वसीम अहीमद के घर पर शोक संवेदना व्यक्त करने वालों का तांता लगा हुआ है। एहतराम की लाश लखनऊ से लाई जा रही है। उनके जनाजे की नमाज असर के बाद अदा की जायेगी।

Leave a Reply