लोटन क्षेत्र के बच्चों ने भी 91 प्रतिशत अंक हासिल कर अपने विद्यालय का नाम रोशन किया

April 26, 2023 12:37 PM0 commentsViews: 649
Share news

अजीत सिंह 

सिद्धार्थनगर। यूपी बोर्ड के रिजल्ट में यूं तो अधिकतर शहरी मेधावी बच्चे अच्छे नंबर लाते है मगर इस साल विकास खंड लोटन क्षेत्र में स्थित साधू शरन सिंह कन्या इंटर कालेज के बच्चों ने भी 90 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल कर अपने क्षेत्र और विद्यालय का नाम रोशन किया है ।

प्रप्त विवरण अनुसार लोटन क्षेत्र के साधू शरन सिंह कन्या इण्टर कॉलेज परसौना, बड़हरा के छात्र/छात्राओं हाईस्कूल में सर्वाधिक अंक 90.76% रहा। प्रथम स्थान संदीप चौरसिया, सौम्य त्रिपाठी, शिवम, रोशनी, अनसना ने प्राप्त किया। इंटरमीडिएट में आदर्श कुमार, संदीप पासवान, फरिहा खान ने सर्वाधिक अंक प्राप्त किया विद्यालय परिवार की तरफ से सभी छात्रों/छात्राओं को ढेर सारी बधाई और उज्जवल भविष्य के लिए हार्दिक शुभकामनाएं।

हर वर्ष की भाती इस वर्ष भी साधू शरन सिंह कन्या इण्टर कॉलेज परसौना, बड़हरा के छात्र/छात्राओं ने सर्वाधिक अंक प्राप्त कर विद्यालय और छेत्र में परचम लहराया है। विद्यालय परिवार और क्षेत्र के अभिभावकों ने मेधावी बच्चों को बधाई शुभकामनाएं प्रेषित किया है।

Leave a Reply