Exclusive: यूपी के पूर्व डीजीपी बृजलाल बीजेपी से लड़ेंगे सदर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव

February 2, 2016 1:17 PM0 commentsViews: 481
Share news

नजीर मलिक

पूर्वडीजीपी व भाजपा नेता बुजलाल

पूर्व डीजीपी व भाजपा नेता बृजलाल

सिद्धार्थनगर। हालांकि अभी विधानसभा चुनावों में एक साल है लेकिन जिले की सदर विधानसभा में बीजेपी उम्मीदवार को लेकर सुगबुगाहट शुरू हो गई है। सियासी हलकों में ख़बर है कि उत्तर प्रदेश के पूर्व डीजीपी बृजलाल इस सीट से चुनाव लड़ सकते हैं। उनके चुनाव लड़ने की चर्चा भाजपा ही नहीं समूचे जिले में चल पड़ी है। 

खबर है कि पूर्व डीजीपी ने सदर यानी कपिलवस्तु विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने का संकेत अपने कई करीबियों को दिया है। उनके करीबी अब विधानसभा क्षेत्र में इस आशय की चर्चा करते हुए स्थिति का आंकलन करने में लग गये हैं। बृजलाल इसी जिले के शोहरतगढ़ तहसील के ग्राम गुजरौलिया के मूल निवासी हैं।

बसपा और मायावती के करीब माने जाने वाले पूर्व डीजीपी ने एक साल पहले जब भाजपा की सदस्यता ली थी, तो इसके अनेक निहतार्थ लगाये गये थे। कई लोगों का मानना था कि पार्टी उनका उपयोग अनुसूचित जाति में भाजपा की पैठ बनाने के लिए कर सकती है, लेकिन ऐसा हुआ नहीं और वह खामोश रहे।

हाल में उनके करीबियों की सक्रियता से स्पष्ट हुआ की वह कपिलवस्तु विधानसभा सीट से चुनाव लड़ने के इच्छुक हैं। इस खबर के बाद भाजपा के कई नेताओं में अभी से बेचौनी बढ़ रही है। खांटी और समर्पित भाजपा नेताओं का कहना है कि अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित इस सीट पर हियुवा नेता श्यामधनी राही और भाजपा नेता कन्हैया पासवान अरसे से जनता के बीच काम कर रहे हैं, इसलिए पूर्व डीजीपी को यहां लाना ठीक नहीं है।

इसके उलट राजनीति की जरूरतें समझने वालों का कहना है कि सदर सीट पर भाजपा बहुत कमजोर है। ऐसे में पूर्व डीजीपी बुजलाल का चुनाव लड़ना समय की जरूरत है। उनके आने से जिले की सभी सीटों पर भाजपा के अनुसूचित जाति के मतों में बढ़ोतरी होगी। वैसे सूत्र बताते हैं कि पूर्व डीजीपी के करीबी अगर ऐसा कह रहे हें तो जाहिर है उन्हें चुनाव लड़ने के लिए पार्टी की झंडी अंदर से मिल चुकी है।

भाजपा अध्यक्ष कुंवर ने कहा

इस बारे मे भाजपा जिला अध्यक्ष राम कुमार कुंवर का कहना है कि बुजलाल जी जैसे लोग अगर पार्टी में हें तो उनका लाभ पार्टी को लेना ही चाहिए, लेकिन उनके यहां से चुनाव लड़ने की बात अभी पार्टी फोरम पर नहीं उठी है। चुनाव अभी दूर हैं। पार्टी उस वक्त क्या फैसला लेगी, यह देखना शेष है। उन्होंने कहा जो पार्टी का काम करेगा, जिला स्तर से उसी के नाम की संस्तुति की जायेगी।

Leave a Reply