छात्रसंघ चुनावः बुद्ध विद्या पीठ महाविद्यालय से विकास होंगे सपा कैंडीडेट, नामांकन गुरुवार को

December 16, 2015 4:13 PM0 commentsViews: 231
Share news

सोनू खान

gallar

सपा से घोषित प्रत्याशी विकास सिंह उर्फ गल्लर

समाजवादी छात्र सभा की बैठक में छात्र नेता विकास सिंह उर्फ गल्लर सिंह को स्थानीय बुद्ध विद्या पीठ महाविद्यालय छात्र संघ का कैंडीडेट घोषित किया गया है।

बुद्धवार को छात्र सभा जिलाध्यक्ष अम्बिकेश श्रीवास्तव की अध्यक्षता में हुई बैठक में समाजवादी छा़त्रसभा जिलाध्यक्ष ने सर्वसम्मति से प्रत्याशी के रूप में अध्यक्ष पद के लिए विकास सिंह को नामित करते हुए पदाधिकारियों से उन्हें जिताकर समजवादी पार्टी को मजबूत करने  की अपील की।

बैठक को संबोधित करते हुए जिला उपाध्यक्ष सौरभ दूबे ने बताया कि जिस प्रकार से पूर्व में हुए  चुनाव में समाजवादी छात्र सभा के प्रत्याशी की जीत से सभी छात्र-छात्राओं का मनोबल बढ़ा है, उसी प्रकार से इस चुनाव में भी सभी कार्यकर्ता मजबूती से जुटें।

बैठक में अंकुर श्रीवास्तव, राजन श्रीवास्तव, अजय उपाध्यया, मुस्ताक अहमद, गुलाम रसूल, इंद्रजीत यादव, आदि ने संबोधित किया। मो. हारून, अनुराग जायसवाल, इसरार खान, इबरार खान, श्रीराम जायसवाल, ब्रम्हानन्द, रामरतन, राहुल पांडेय, संजय यादव, संजय चौधरी, चन्द्रप्रकाश उपाध्याय शेख एजाज वारसी, मेराज मलिक उर्फ सैफ, दिलशाद आमिर, कैफ, घनश्याम यादव, रवि, राहुल साहनी, शुभम श्रीवास्तव, रमन गुप्ता आदि उपस्थित रहें।

याद रहे  कि डिग्री कालेज में नामांकन 17 दिसम्बर को होगा। 22 दिसम्बर को मतदान होगा।

Leave a Reply