सड़क हादसे में साइकिल सवार की मौत, हादसे से ग्रामीण दुखी

July 11, 2022 12:33 PM0 commentsViews: 162
Share news

अजीत सिंह

बर्डपुर, सिद्धार्थनगर। मोहाना थाना क्षेत्र के बर्डपुर-लोटन मार्ग पर कूड़ा नदी स्थित मोहाना पुल पर शनिवार देर शाम हुए सड़क हादसे में साईकिल सवार की मौत हो गई।  मुतक का नाम जीतई था। उसकी उम्र 46 वर्ष बताई गई है। वह मोहाना थाना क्षेत्र के वजीराबाद गांव का रहने वाला था। इस घटना से गांव वालों में बहुत दुख है।

मोहाना थाना क्षेत्र के पनेरा ग्राम पंचायत के टोला वजीराबाद निवासी जीतई गत दिवस साईकिल से किसी कार्य के लिए मोहाना बाजार जा रहा था। वह अभी मोहाना पुल पर पहुंचा ही था कि तेज रफ्तार वाहन ने उसे ठोकर मार दिया। जब तक आसपास मौजूद लोग कुछ समझ पाते तब तक वाहन चालक फरार हो गया। चूकि घटनास्थल मृतक के गांव के पास इसलिए वहां तत्काल गांव वालों की भीड़ जमा हो गई। उस समय ग्रामीण बेहद दुखी थे।

घटना में गंभीर रूप से घायल जीतई को ग्रामीण और पुलिस की सहयोग से इलाज के लिए सीएचसी बर्डपुर पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने देखते ही उसे मृत घोषित कर दिया। मोहाना थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने बताया कि शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, मामले की जांच की जा रही है।

Leave a Reply