सेमुआडीह में नहर कटी, सैकडों एकड़ फसल पानी में डूबी, विभाग बेखबर

October 18, 2015 4:49 PM0 commentsViews: 172
Share news

नजीर मलिक

नहर कटने से सेमुआडीह गांव के पास पानी में डूबी फसल

नहर कटने से सेमुआडीह गांव के पास पानी में डूबी फसल

डुमरियागंज इलाके में सेमुआडीह गांव के पास सरयू नहर कट जाने से आस पास के गांवों की हजारों एकड़ फसल बर्बाद हो गई है। तीन दिन हुए मगर विभाग इस मामले से बेखबर बना हुआ है।

जानकारी के मुताबिक शुक्रवार को नहर में कटान हई थी। उसके बाद से इलाके पानी में डूबने लगे। रविवार शाम तक पानी की रोक थाम नहीं की गई थी। पानी खेतों में भर रहा था। इलाके में हाहाकार मचा है।

बताया जाता है कि सरयू नहर विभाग का कोई जिम्मेदार न तो फोन उठा रहा है न मौके पर आ रहा है। छोटे कर्मचारी कहते हैं कि अफसर की कुछ कर सकते हैं। किसान अफसर को कहां तलाश करें।

याद रहे कि इस साल सूखे के चलते फसलों को बहुत नुकसान पहुंचा है। बची खुची फसल नहर की कटान ने तबाह कर दी। अफसर तो खैर गैरजिम्मेदार हैं ही। नेतागण भी इस तरफ से आंखें मूंदे हुए हैं। किसानों ने प्रशासन से नहर बंद कराने की अपील की है।

याद रहे कि डुमरियागंज इटवा इलाके में नहरों के कटने से हर साल हजारों एकड फसल बर्बाद होती हैंं, लेकिन उसे रोकने का स्थायी इंतजाम कभी नहीं किया गया।

Leave a Reply