पूर्वांचल बैंक के दैनिक कर्मी ने उड़ा लिए खातेदारों के सात लाख, जेल भेजा गया

October 22, 2015 7:58 AM0 commentsViews: 366
Share news

नजीर मलिक

bank
इटवा तहसील के पूर्वांचल बैंक खड़सरी से बैंक के ही एक दैनिक वेतन कर्मी ने सवा सात लाख रुपये निकाल लिये। भेद खुलने पर आनन फानन में खातेदारों के खाते में रुपये डाले गये और कर्मी को मिश्रौलिया पुलिस को सौंप दिया गया हैं। इस घटना में किसी बैंक कर्मी के हाथ होने की भी चर्चा है।

खबर के मुताबिक पिछले दिनों खड़सरी बैंक से ग्राम इनरी के राजेन्द्र मिश्र और सेहरी गांव के भीम सिंह के खाते से तकरीबन सवा सात लाख रुपये निकाले गये।राजेन्द्र के खाते से तकरीबन 3 और भीम के खाते से तकरीबन 4 लाख रुपये 25 सितंबर को निकाले गये।

ममले की भनक लगने पर शाखा प्रबंधक मेही लाल ने दोनों खाताधारकों को बुला कर पूछ ताछ की तो उन्होंने कोई पैसा निकालने से इंकार किया। छानबीन में पता चला कि यह काम उसी बैंक में दैनिक वेतन पर काम करने वाले रामलाल ने किया है। रामलाल खड़सरी गांव का ही रहने वाला है।

छानबीन के बाद शाखा प्रबंधक ने बुधवार को राम लाल को मिश्रौलिया थाने की पुलिस को सौंप दिया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। थानाध्यक्ष रामचंद्र यादव के मुताबिक मामले की तफृतीश जारी है।

इस बारे में इलाके में यह चर्चा आम है कि इस मामले मे किसी बैक कर्मचारी की भूमिका भी संभव है।उनकी दलील है कि बैक के दस्तावेज कभी किसी दैनिक मजदूर को नहीं दिये जा सकते है।

अनुमान है कि किसी कर्मी ने उसे खाता नम्बर देकर बाउचर भराया और पैसा निकालने में मदद की। दोनांे खाताधारकों के पास एटीएम नहीं था। उनका कहना है कि आनन फानन में दोनांे खातेदारों के खाते में पैसा क्यों डाला गया।

हालांकि बैंक प्रबंधक ने किसी कर्मी की मिली भगत से इंकार किया है। उन्होंने दावा किया है कि रुपये अभियुक्त के पास से ही बरामद हुए हैं, लेकिन जनमानस इस पर विश्वास नही कर पा रहा है।

Leave a Reply