केंद्र एवं प्रदेश सरकार की गलत नीतियों जनता परेशान- जमील सिद्दीकी

November 30, 2016 3:20 PM0 commentsViews: 319
Share news

संजीव श्रीवास्तव

jameel

शोहरतगढ, सिद्धार्थनगर। केन्द्र एवं प्रदेश सरकार की गलत नीतियों के कारण जनता परेशान है। किसान खाद, पानी के संकट से जूझ रहा है। नौजवान रोजगार के लिए मारे–मारे फिर रहा है। व्यापारी नोटबंदी से तबाह है। केंद्र एवं प्रदेश सरकार को जनता की परेशानियों से कोई सरोकार नहीं है।

यह बातें शोहरतगढ़ विधान सभा बसपा प्रत्यासी मो. जमील सिद्दकी जी ने सेक्टर सिसवा बुज़ुर्ग के केवटली, रानीजोत, बिरवापुर, भगौसा, धउरहरा, मेहनानी, बगहवा सहित दर्जनो गांव में जनसम्पर्क के दौरान कही। उन्होंने कहा कि प्रदेश में जब से समाजवादी सरकार बनने के बाद से विकास कार्य अवरूद्ध है। आपराधियों का मनोबल बढा है मगर प्रदेश सरकार के मुखिया को अपने चाचा से निपटने के अलावा कोई कार्य नहीं रह गया।

इसी प्रकार केंद्र सरकार को आडे हाथों लेते हुए उन्होंने कहा कि नोटबंदी का फैसला बिना तैयारी के ले लिया गया। जिससे आज 20 दिन से करोडो जनता अपने पैसे के लिए बैंक में लाइन लगाये हुए हैं, मगर पैसा नहीं मिल पा रहा है। उन्होंने नोटबंदी को तानाशाह फैसला बताते हुए कहा कि बसपा काला धन के खिलाफ है, मगर जिस प्रकार नोटबंदी से हाय तोबा मची है। उसे कभी बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।

इस अवसर पर जुम्मन प्रधान, मोहम्मद नसीर, नसीब उल्ला, जुगुल प्रधान, पुनीत कुमार सिंह, नसीब दार, मंगल प्रसाद, फूलचंद, उमेश गौतम, राजा भाई, असगर खान, अबरार अहमद, उमेश गौतम, दुर्गेश यादव सहित सेकड़ो लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply