इलाज के लिए बीमारियों का कारण समझना जरूरी- डा. आशीष प्रताप

December 28, 2015 1:32 PM0 commentsViews: 152
Share news

हमीद खान

कैम्प में रोगियों का इलाज करते डा अशीष

कैम्प में रोगियों का इलाज करते डा अशीष

इटवा, सिद्धार्थनगर। रोगों से बचने अथवा उसके इलाज के लिए बीमारियों का कारण समझना जरूरी है। इसके लिये शिक्षा और जागरूकता बेहद अहम तत्व है। जब हमारा पर्यावरण स्वच्छ होगा तभी हम स्वस्थ रहेंगे।

उक्त बातें बाल रोग विशेषज्ञ डा. आशीष प्रताप सिंह ने कही। वह आज स्थानीय विकास क्षेत्र के ग्राम मेंहदानी स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय पर आयोजित स्वच्छता एवं स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को सम्बोधित कर रहे थे।

उन्होंने आगे कहा कि इस क्षेत्र के बच्चों में सांस और डायरिया की बीमारी अधिक होती है। जबकि उम्रदराज लोगों में गठिया और अंधता की बीमारी अधिक पायी जाती है। असावधानी के कारण लोगों में बीमारियां अधिक होती हैं।

अधिकतर लोग बच्चों के खानपान पर विशेष ध्यान नहीं देते हैं। बाहर के बने खोमचे आदि खाने, अशुद्ध पानी पीने आदि के कारण बीमारियां होती हैं। बडे़ लोग शुद्ध पोषक तत्वों का अपने भोजन में प्रयोग नहीं करते हैं। इससे पूर्व उन्होंने निशुल्क चिकित्सा कैम्प में 400 मरीजों का जांच किया।

चिकित्सा कैम्प “सखी सेवा संस्थान” के सौजन्य से आयोजित किया गया था। इस अवसर पर छेदी लाल इंटर कालेज के प्रवक्ता दीप नरायन सिंह, पूर्व माध्यमिक विद्यालय मेंहदानी के प्रधानाध्यापक धर्मेन्द्र सिंह, सहायक अध्यापक अतुल सिंह, राजमणि सिंह मेमोरियल बेलबनवा के डायरेक्टर आर.बी. सिंह, ग्राम प्रधान सौरहवा राजेन्द्र सिंह, शिवकुमार पांडेय आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply