चन्द्रमणि बने समाजवादी पार्टी पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ के प्रदेश सचिव
अजीत सिंह
सिद्धार्थनगर। सपा के पुराने नेता चन्द्रमणि यादव को समाजपा पार्टी, पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ का प्रदेश सचिव बनाया गया है। इसकी घोषणा करते हुए प्रकोष्ठ के अध्यक्ष दयाराम प्रजापति ने च्न्द्रमणि यादव को शुभकामनाएं देते हुए उनसे पार्टी को मजबूत बनाने की अपेक्षा की है। जिले के सपाइयों ने भी उनके मनोनयन पर खुशी जाहिर की है।
मिली जनकारी के अनुसार चन्द्रमणि यादव का मनोनयन पत्र जारी करते हुए प्रदेश अध्यक्ष ने उनसे मुलायम सिंह यादव की नीतियों के आधार पर संगठन को गतिशील बनाने की अपेक्षा की है। इस अवसर पर सदर क्षेत्र के पूर्व विधायक विजय पासवान सहित सपा नेता अफसर रिजवी, जुबैदा चौधरी, कलाम सिद्दीकी, फिरोज चौधरी, चन्द्रजीत यादव, अमून मेकरानी, हरिराम यादव आदि ने हर्ष व्यक्त करते हुए उन्हें बधाई दी है। सभी ने माना है कि उनके सचिव बनने से जिले में सपा पिछड़ा वर्ग में अपना प्रभाव बनाने में जरूर सफल होगी।
बता दें कि चन्द्रमणि यादव ने सपा की स्थापना काल में पार्टी की सदस्यता ग्रहण की थी। तब से वे पार्टी के साथ जुड़ कर काम कर रहे हैं अैर पद की लिप्सा से सदा दूर रहे। उन्होंने कहा है कि पार्टी की सेवा के लिए वे हमशा तैयार रहे, जेल गये, कभी पार्टी से लाभ की अपेक्षा नहीं की। पार्टी ने इस बार उन्हें पद से नवाजा है तो वह अपेक्षाओं पर खरे उतरेंगे, सपा को मजबूत बनाने के लिए और शिद्दत से काम करेंगे।