246 पेटी चाइनीज सेब बरामद, पुलिस ने कस्टम को सौंपा

January 18, 2017 6:44 PM0 commentsViews: 537
Share news

अजीत सिंह
1111111111

सिद्धार्थनगर। सघन चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस ने बुधवार को दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों में अवैध 246 पेटी चाइनीज सेब बरामद किया है। जिसको गाड़ी समेत थाने ला कर कार्रवाई करते हुए कस्टम को सौंप दिया गया है।

जानकारी के अनुसार बांसी कोतवाली अंतर्गत गंगुली निवासी मो. अली पुत्र मो. अनीस द्वारा बुधवार को सघन चेकिंग के दौरान स्वाट टीम प्रभारी शिवाकांत मिश्रा ने नेपाल से चाइनीज सेबों की 130 पेटी जिसकी कुल मात्रा 1300 किलो बतायी जा रही है, छानबीन के दौरान जब्त कर लीं। जिसको सदर थाने में कार्रवाई करते हुए कस्टम को पुलिस द्वारा सौंप दिया गया है।
इसी क्रम में जोगिया पुलिस द्वारा नेपाल से लायी जा रही चाइनीज सेबों की पेटियों समेत जा रही गाड़ी संख्या यूपी 55टी5750 को रोक कर जांच पड़ताल किया गया। जिसके तहत गोपाल

जायसवाल पुत्र हरिश्चंद्र कोतवाली बांसी निवासी अशोक नगर ने 116 पेटी जिसकी कुल मात्रा 1160 किलो आंकी जा रही है, उसे पकड़ कर जोगिया थाने में कार्रवाई करते हुए गाड़ी समेत सेबों की पेटियां व अभियुक्त को कस्टम को सौंप दिया गया।इस अभियान में स्वाट टीम प्रभारी समेत अवनीश, आशुतोष श्रीवास्तव, दिनेश यादव, गौरव सिंह, सतीश कन्नौजिया आदि शामिल रहे।

Leave a Reply