बदले की आग में जल रही युवती ने चार साल के बच्चे का किया कत्ल, हुई गिरफ्तार

September 27, 2022 12:39 PM0 commentsViews: 1165
Share news

 

दर्दनाक कत्ल के बाद बच्चे की लाश बोरे में भर  कर संदूक में छिपाने में मदद करने के षडयंत्र के आरोप में युवती का पिता भी पकड़ा गया

 

नजीर मलिक

सिद्धार्थनगर। जिले के मोहाना थाना क्षेत्र के परसा बेलहरी गांव में घर खेलने गये चार वर्षीय मासूम बालक की एक युवती ने रविवार को गला दबाकर हत्या कर दी। देर रात घर में रखे बक्से में बोरे से बंधा हुआ शव बरामद किया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने के साथ ही हत्या का केस दर्ज करके आरोपी युवती ज्यति यादव व उसके पिता राममिलन को गिरफ्तार कर पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

क्षेत्र के परसा बेलहरी गांव निवासी सनी (4) पुत्र राजेश रविवार को पड़ोस के ही ढ़ाई वर्षीय आर्यन के साथ दोपहर में खेलने के लिए निकला था। कुछ देर बाद आर्यन तो लौट आया, लेकिन सनी नहीं लौटा। इसके बाद परिवार के लोग खोजबीन शुरू कर दिए। देर शाम तक जब पता नहीं चला तो मोहाना पुलिस को सूचना दी।

मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। खोजबीन करने के बाद पता चला कि बालक गांव की रहने वाली ज्योति के घर गया था। संदेह गहराया तो पुलिस ने तलाशी ली और घर में रखे बड़े बक्से में बोरी में सनी की लाश मिली। शव को बाहर निकाला और पंचनामा करके पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। वहीं, मौत के बाद परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है।
जहां तक हत्या के कारणों का सवाल है अभी तक इसका खुलासा नहीं हो सका है। परन्तु गांव वालों ने एक वजह ऐसी बताई हैजिससे हत्या के कारण का कुछ अनुमान लगने लगा है।ग्रामीणों के अनुसार सनी के परिजनों व ज्योति बीच अक्सर झगड़ा हो जाया करता था।ऐसे में सनी की मां ज्यति को डायन कहा करती थी। क्योंकि ज्यति की मां का बहुत पहले स्वर्गवास हो गया था।

बताते है कि इससे ज्यति अक्सर बहुत आहत रहती। अनुमान है कि घटना के दिन सनी जबब ज्यति के घर टीवी देखने गया तो उसके मन में बदले की भावना जगी और उसने सनी का गला घोट कर मार दिया। बच्चे की लाश छुपाने में मदद के आरोप में उसके पिता राममिलन को भी गिरफ्तार कर लिया गया है।

इस संबंध में एसपी अमित कुमार आनंद ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। आरोपी युवती और पिता हिरासत में हैं। हत्या का केस दर्ज कर लिया गया है। पूछताछ करके आगे की कार्रवाई की जाएगी।

 

 

Leave a Reply