स्वास्थ्य एवं चिकित्सा कर्मियों ने मांगो को लेकर बांधी काली पट्टी, सरकार विरोधी नारे लगाए

July 21, 2022 6:22 PM0 commentsViews: 268
Share news

अजीत सिंह

सिद्धार्थनगर। शासनादेश के विपरीत स्वास्थ्य एवं चिकित्सा विभाग में स्थानांतरण करने ओर पटल परिवर्तन से राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद की ओर से चलाए जा रहे चरणबद्ध आंदोलन के तहत गुरुवार को भी कर्मियों में आक्रोश दिखा। दूसरे दिन गुरुवार को संयुक्त जिला चिकित्सालय में कर्मचारियों ने हाथ में कालीपट्टी बांधकर विरोध जताया और सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।

माधव प्रसाद त्रिपाठी मेडिकल कॉलेज से संबद्ध संयुक्त जिला अस्पताल में राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के बैनर तले कर्मियों ने हाथ में काली पट्टी बांधकर विरोध जताया। उनका गुस्सा शासनादेश के विपरीत हुए स्थानांतरण और पटल परिवर्तन को लेकर था। शीर्ष नेतृत्व के आह्वान पर 20 से 24 जुलाई तक वह कालीपट्टी बांधकर विरोध जताएंगे।

 

डिप्लोमा फार्मासिस्ट एसोसएिशन के जिला मंत्री गोविंद प्रसाद ओझा ने बताया कि संगठन के आह्वान पर 24 जुलाई तक हाथ में काली पट्टी बांधकर विरोध दर्ज कराया जाएगा जबकि 25 जुलाई को सीएमओ कार्यालय पर धरना देंगे। इसके अलावा 26 से 30 जुलाई तक स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी दो घंटे कार्य बहिष्कार करते हुए जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजेंगे।

 

इस मौके पर शिवाकांत पांडेय, बृजेश पांडेय, सुभाष चंद्र शुक्ला, ओपी श्रीवास्तव, संदीप उपाध्याय, पंकज पासवान, रूपाली यादव, सोनाली मिश्रा, प्रदीप पांडेय, आरके सिहांनिया, गरिमा त्रिपाठी, सुग्रीव चौधरी, राम औतार यादव, सूरज यादव, सुनील यादव, हरि प्रकाश मिश्रा, अभिषेक, शिवाकांत पांडेय उपस्थित रहे।

Leave a Reply