फागू बाबा की मजार को लेकर हड़कंप, चौखड़ा कस्बे में कई थानों की पुलिस तैनात

June 26, 2025 2:19 PM0 commentsViews: 550
Share news

नजीर मलिक

सिद्धार्थनगर। एक मजार को हिंदू संत की समाधि बताये जाने को लेकर जिले के चौखड़ा कस्बे की स्थिति संवेदनशील हो गई है। हांलाकि स्थिति पूरी तरह सामान्य है परन्तु एहतियात के तौर पर कस्बे में कई थानों की पुलिस तैनात कर दी गई है। कस्बे में गश्त जारी है। यहां नागरिकों के बीच आपस में कोई द्धेष की भावना नहीं है। फिर भी पुलिस हालात पर गहरी नजर बनाऐ हुए है।

मिली जानकारी के अनुसार इटवा थानान्तर्गत कस्बानुमा गांव चौखड़ा में एक फागू बाबा की मजार है। यह मजार सैकड़ों वर्ष पुरानी है। यहां हिंदू-मुस्लिम समुदायों के लोग श्रद्धापूर्वक जाते हैं और मनौती इत्यादि मांगते हैं। यहां उर्स आदि का आयोजन भी होता रहा है।  मगर इय मामले में साम्प्रदायिकता का पुट तब आ गया, जब क्षेत्र के एक नेता का इस आशय का बयान सुर्खियों में आया कि फागू बाबा की मजार वास्तव में हिंदू संत की समाधि है। इसके बाद कुछ तत्वों ने एक जुट होकर उस मजार पर जुटने का एलान कर दिया। मजार के चरित्र में परवर्तन की  आशंका को महसूस करते ही पुलिस एलर्ट हो गई।

पुलिस अधीक्ष्क अभिषेक महाजन के निर्देश पर चौखड़ा में तत्काल ही इटवा, डुमरियागंज, त्रिलोकपुर आदि कई थानों की पुलिस तैनात कर दी गई है।  समाचार लिखे जाने तक पुलिस पूरे कस्बे में गश्त कर रही थी। कस्बे में पूरी तरह शांति छायी हुई है। अच्छी बात यह है कि कस्बेवासी इस प्रकरण को लेकर पूरी तरह शांत हैं। खतरा केवल बाहरी तत्वों से है। पुलिस भी इस खतरे को समझ कर चौकसी बरत रही है।

जहीर मलिक ने की शांति बनाये रखने की अपील

इस सम्बंध में डुमरियागंज की  विधायक सैयदा खातून के प्रतिनिधि जहीर मलिक का कहना है कि इस क्षेत्र की गंगा जमुनी तहजीब को तोड़ने की साजिश नहीं चलने पायेगी। डुमरियागंज की शांति की परम्परा को बचााये रखने का प्रयास हम सब मिल कर करेंगे। उन्होंने इस सम्बंध में एसडीएम और सीओ से भी शांति बरकरार रखने की बात की है।

 

 

 

Leave a Reply