बुद्ध डिग्री कालेज छात्रसंघ चुनाव में मनोज गुप्ता अध्यक्ष, अजहर महामंत्री चुने गये

November 23, 2019 12:22 PM0 commentsViews: 419
Share news

– समर्थित अध्यक्ष प्रत्याशी की जीत पर अभाविप ने मनाया जश्न

अजीत सिंह

सिद्धार्थनगर। मुख्यालय स्थित बुद्ध विद्यापीठ महाविद्यालय के छात्रसंघ
चुनाव का परिणाम घोषित कर दिया गया है। मनोज कुमार गुप्ता अध्यक्ष, अमन
उपाध्यक्ष व अजहर महामंत्री निर्वाचित हुए। संयुक्त मंत्री पद पर
निर्विरोध चयन हुआ था। कला संकाय प्रतिनिधि के तीनों पदों पर एक भी
प्रत्याशी ने नामांकन नहीं किया था।

शुक्रवार को बुद्ध विद्यापीठ महाविद्यालय नौगढ़ के छात्र संघ चुनाव में
मतदान के बाद घोषित परिणाम में अध्यक्ष पद पर अखिल भारतीय विद्यार्थी
परिषद समर्थित प्रत्याशी मनोज कुमार गुप्ता ने सर्वाधिक 128 मत पाकर
विजयी रहे। निकटम प्रतिद्वंद्वी इबादत हुसैन को 114 मतों पर संतोष करना
पड़ा। लिहाजा मनोज ने 14 मतों से पराजित कर दिया। अन्य प्रत्याशी संजीव
कुमार अग्रहरि को मात्र 58 मत मिल सका। इस पद पर तीन मत अवैध पड़े।
उपाध्यक्ष पद के लिए अमन सर्वाधिक 173 मत पाकर निर्वाचित हुए। एक मात्र
निकटतम प्रत्याशी अमन कुमार चौबे को 110 मतों पर ही संतोष करना पड़ा। इस
पद के लिए 20 मत अवैध पड़े। महामंत्री पद के लिए अजहर को सर्वाधिक 133 मत
मिला। प्रतिद्वंद्वी प्रत्याशी आशीष पांडेय को 93 तो अमर नाथ शर्मा को 65
मत प्राप्त हो सका। अवैध मतों की संख्या 12 रही। जबकि संयुक्त मंत्री पद
पर एक ही नामांकन होने के कारण महमूद आलम निर्विरोध घोषित हो गए थे। कला
संकाय प्रतिनिधि के तीन पदों के लिए एक भी नामांकन नहीं हुआ था। छात्रसंघ
चुनाव में कुल 458 मतदाता थे। अंत में सभी नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को
पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। चुनाव को सकुशल संपन्न कराने में
प्राचार्य डॉ. भारत भूषण ‌द्विवेदी की अगुवाई में मुख्य चुनाव अधिकारी
गिरिजेश कुमार द्विवेदी, सहायक चुनाव अधिकारी विनोद कुमार की भूमिका अहम
रही। नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने जुलूस निकाला। एक-दूसरे को अबीर-गुलाल
लगाकर खुशियों का इजहार किया। सुरक्षा व्यवस्था के कड़े इंतजाम थे।

 

Leave a Reply