क्या इसाई मिशनरियां छितौनी गांव में दलितों के धर्म परिवर्तन की साजिश में लगी थीं ?

October 30, 2023 12:45 PM0 commentsViews: 195
Share news

हियुवा की शिकायत पर एसडीएम मय फोर्स पहुंचे छितौनी,  प्रर्थना सभा रुकवाया, मगर प्रथम दृष्टया नहीं किया धर्म परिवर्तन की पुष्टि

नजीर मलिक

सिद्धार्थनगर। बांसी कोतवाली क्षेत्र के छितौना गांव स्थित कैथोलिक मिशनरी इंग्लिश मीडियम स्कूल में प्रार्थना सभा के नाम पर धर्म परिर्वतन कराने का कथित मामला सामने आया है।जिस पर हिंदुत्ववादी संगठनों ने कड़ी प्रतिरया देते हुए मामले की जांच की मांग की है।हियुवा के पदाधिकारियों ने तो   मौके पर पहुंचकर विरोध भी दर्ज कराया तथा एसडीएम को ज्ञापन देकर  कार्रवाई की मांग की है।

बताते हैं कि क्षेत्र के छितौना गांव में ईसाई मिशनरियों की ओर से इंग्लिश मीडियम स्कूल चलाया जा रहा है। रविवार को उनकी चंगाई प्रार्थना सभा की सूचना पर हिंदू संगठनों के लोगों ने छितौना स्थित इंग्लिश मीडियम स्कूल पर पहुंचकर जोरदार विरोध करना शुरू कर दिया। वहां नारे भी लगाये। बाद  वे एसडीएम को ज्ञापन देने के लिए रवाना हो गये। इस दौरान हिंदू युवा वाहिनी के पदाधिकारियों के अनुसार मिशनरी के पादरियों द्वारा हिंदू समाज के गरीब लोगों को धन का प्रलोभन देकर धर्मांतरण कराया जा रहा था। वहां काफी संख्या में उपस्थित महिला, पुरुष, बच्चों को बाइबिल पढ़वाई जा रही थी।

सूचना के बाद एसडीएम कुणाल व कोतवाल अनुज सिंह बांसी टीम के साथ स्कूल में पहुंचे।  वहां पर मौजूद लोगों नेकिसी प्रकार के धर्मांतरण की गतिविधि  से इंकारकिया। मगर प्रार्थना सभा की परमीशन नहीं होने के आधार पर कार्यक्रम जरूर रुकवा दिया। इस घटना क्रम की क्षेत्र में व्यापक चर्चा है। कुद लोग प्रर्थना सभी में गैर इसाई को बाइबिल पढ़ाना धर्मांतरणकी प्रकिया मान रहे हैं तो कुछ लोग किसी भी आदमी द्धारा किसी भी धर्म की प्रुस्तक पढ़ना संवैधानिक धिकार मानते हैं।

दूसरी तरफ ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपते हुए हियुवा नेता अजय वर्मा ने कहा कि बांसी ही नहीं, पूरे जिले में बहुत तेजी से ईसाई मिशनरियों द्वारा गरीब दलित हिंदुओं का धर्मांतरण कराया जा रहा है। कैथोलिक विद्यालयों में शिक्षा की आड़ में चंगाई प्रार्थना सभा कर हिंदू विरोधी अवैध गतिविधियों को अंजाम दिया जा रहा है। स्थानीय प्रशासन को पूर्व में भी जानकारी देकर करवाई की मांग हम लोगों द्वारा की गई। लेकिन कोई करवाई नहीं हुई। यदि प्रशासन विद्यालय को सील कर पादरियों पर कार्रवाई नहीं करता है तो सभी हिंदू संगठनों के लोग आर-पार की लड़ाई लड़ेंगे।

इस दौरान विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल के यशवंत कुमार, आदर्श, ओमजी, शनि कुमार, शुभम, अभिषेक कुमार, राजन यादव, शंभू कश्यप, संजय शर्मा, अंगद वर्मा, विभू श्रीवास्तव, किशन अग्रहरि, प्रमोद कुमार हिंदू आदि मौजूद रहे।
मुख्यालय पर हुआ था बवाल

लगभग तीन माह पहले सदर थाना क्षेत्र के परसा शाह आलम गांव में ईसाई मिशनरियों की ओर से प्रार्थना सभा केे माध्यम से धर्मांतरण कराने का मामला सामने आया था। इसके बाद विश्व हिन्दू परिषद सहित कई हिन्दू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने मौके पर पहुंचकर प्रार्थना सभा को रोकवाया था। इस दौरान बवाल भी हुआ था। मामला थाने तक पहुंचा तो पुलिस ने जांच शुरू की।

एसडीएम बांसी ने कहा कुणाल

इस बारें में एसडीएम बांसी कुणाल ने बताया कि स्कूल में प्रार्थना सभा के जरिए धर्मांतरण कराने की शिकायत पर मौके पर गए थे। यहां बिना पर मिशन के प्रार्थना सभा करते हुए पाए जाने पर उसे रुकवा दिया गया है। शिकायत की जांच कराई जाएगी। जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

 

Leave a Reply