चाइल्ड लाइन से दोस्ती को लेकर निकली जागरुकता रैली

November 9, 2016 11:56 AM0 commentsViews: 348
Share news

अजीत सिंह

child-lin-foto
सिद्धार्थनगर। उसका ब्लाक के ज्ञानोदय इण्टरमीडिएट कालेज घुघुुलिया के बच्चों के साथ चाइल्ड लाइन के जिम्मेदारों द्वारा एक रैली का आयोजन किया गया। जिसका शुभारम्भ उसका थाना इंचार्ज अजय सिंह ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। रैली रानीगंज चौराहे से होकर रेलवे स्टेशन रोड एवं बाजारी हिस्से में होते हुए वापस घुघुलियॉ कालेज पर समाप्त हो गयी।
जागरुकता रैली में मुख्यरूप से कुछ स्लोगन दिखाये गये जिसमें चाइल्ड लाइन का नम्बर 1098, कम उम्र में शादी जीवन की बर्बादी, भ्रूण हत्या बन्द करो, बाल श्रम जो करवायेगा कानून से बच नहीं पायेगा, वृक्ष लगाइये हरियाली लाइये, बेटी बचाओं बेटी पढाओं, आदि नारों के माध्यम से जनसमुदाय को जागरुक करने का प्रयास किया गया।
जन जागरुकता रैली कार्यक्रम को सफल बनाने में चाइल्डलाइन के कार्यकर्ता कलाकान्त उपाध्याय, माधवानन्द, ओमप्रकाश, उमेश, बबिता, प्रियंका, किरन का विशेष योगदान रहा। विद्यालय के प्रबन्धक फूलचन्द यादव, प्रधानाचार्य शिवचन्द यादव, सहायक अध्यापक अवधेश वर्मा एवं समाजसेवी नवनीत पाठक, हरिकेश दूबें उपस्थित रहे।
केन्द्रीय समन्वयक सुनील उपाध्याय और उनके सहयोगी माधवानंद ने बताया कि नौ सितम्बर को ऐसा ही एक कार्यक्रम धेन्सा नानकार के कस्तूरबा बालिका विद्यालय एवं पूर्व माध्यमिक विद्यालय के बालिकाओं के साथ मेंहदी प्रतियोगिता के साथ किया गया है।

Leave a Reply