विधायक ने दी अग्नि पीड़ितों को मदद, सरकारी मदद दिलाने का वादा भी किया
एस.पी. श्रीवास्तव
गोरखपुर। चिल्लूपार विधानसभा क्षेत्र के ग्राम टंडवा में अगलगी की घटना के बाद क्षेत्रीय विधायक विनय शंकर तिवारी ने गांव का दौरा किया और अगलगी के शिकार पीडितों को आर्थिक मदद देकर प्रशासन से जल्द मदद दिलाने का भरोसा दिलाया। उन्होंने कहा कि किसी गरीब को परेशान नही होने दिया जायेगा।
बसपा विधायक पंडित विनय शंकर तिवारी आज टंडवा श्रीराम पहुंचे। वहां लागों के जले हुए मकान देखे। उन्होंने वहां सभी अग्नि पीड़ितों से मिलकर उन्हें आर्थिक सहयोग दिया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि वह जल्द ही प्रशासन से मिल कर सारे पीड़ितों को सरकारी मदद दिला देंगे। इस अवसर पर वहां ग्रामीणों का हुजूम जुटा रहा।
मदद पाने वाले पीड़ित मंजू, रामजी, मुन्ना, सावित्री, अलगू आदि ने विधायक को दुआऐं दीं। इस दौरान आलोक त्रिपाठी, कुणाल, सत्यम शुक्ल, झिनकु बाबा, धनंजय , राजू, राहुल राय, मकसूद, लल्लन तिवारी आदि मौजूद रहे