विनय शंकर ने चिल्लूपार में की सभा, अग्नि पीड़ितों को दी मदद

April 11, 2016 11:39 AM0 commentsViews: 256
Share news

संवाददाता

yyyyyyy

गोरखपुर। बहुजन समाज पार्टी के नेता विनय शंकर तिवारी का बडहलगंज, चिल्लूपार इलाके का दौरा जारी है। उन्होंने क्षेत्र के दर्जनों गांवों का दौरा कर लोगों के समस्याओं की जानकारी ली और अग्निपीडितों से मुलाकात की।

चिल्लूपार विधानसभा के दौरे पर आये विनयशंकर ने पुराने लोगों से मिलकर उनका दुख दर्द बांटा। तिवारी सबसे पहले माम्खोर पहुंचे। वहां उन्होंने पुराने सुभचिन्तक दिवाकर शुक्ल अखिलेश शुक्ल से मुलाकात कर उनका आशीर्वाद लिया।

वहां से उनका काफिला सखरुवा गांव में अपने पुराने सुभेच्छु आज़ाद पांडेय से मिले और उनका कुशल जाना । इसके बाद उन्होंने बरैला में प्रधान विश्वकर्मा जी के यहाँ जाकर उनसे मुलाकात कर क्षेत्र की समस्याओं पर चर्चा की। उन्होंने वहां पर सभा भी की और उनके सुख दुःख में रहने का वादा किया।

इसके अलावा बसपा नेता तिवारी पे चिल्लूपार विधानसभा के गोला में दलित बस्ती में लगी आग से पीड़ित परिवारों से मिले और आर्थिक सहायता प्रदान किये। वहां आग से फसल को भारी नुकसान पहुचा है। उन्होंने भीटी में एक धार्मिक कार्यक्रम में भी शिरकत की।

दौरे पर उनके साथ आचार्य शिवप्रसाद तिवारी, कुणाल तिवारी, आशीष शुक्ल, डॉ अनिल तिवारी, इक़बाल अहमद, खालिद रब्बानी, मदन तिवारी, बंटू तिवारी, शिव विश्वकर्मा, अच्चन मियां, सदब अहमद,  राहुल रॉय, फिरोज अहमद, जुनेद,  शिवप्रकाश सिंह, बबलू पांडेय, अजय सिंह, ललकु सोनकर, संजय शुक्ल आदि मौजूद रहे

Leave a Reply