चिल्लूपार मेरा परिवार, सबके सुख दुःख में साथ रहना मेरा धर्म- विनय शंकर तिवारी

September 16, 2021 1:51 PM0 commentsViews: 126
Share news

—पीड़ित की सेवा ही सबसे बड़ा धर्म- फादर थॉमस फिलिप

अजीत सिंह

गोरखपुर। ऐसे समय मे जब चिल्लूपार का ग्रामीण इलाका बाढ़ से प्रभावित है ऐसे में नगर में स्थित सेंट जोसफ स्कूल ने उनकी मदद का बीड़ा उठाया और आज पीड़ितों के लिए विद्यालय की तरफ से लगभग 350 बोरियों में राहत सामग्री हिंगुहार, खोहिया, मझवा में बसपा विधायक विनय शंकर तिवारी के मार्गदर्शन में वितरित की गई, जिसकी क्षेत्र के लोगों ने भूरि भूरि प्रशंसा की।

बता दें कि विगत 18 दिनों में बसपा विधायक विनय शंकर तिवारी द्वारा करीब 6000 परिवारों में राशन सामग्री निजी साधन से वितरित किया गया है और यह क्रम चल रहा है। इस अवसर पर बसपा विधायक ने कहा कि फादर थॉमस के इस प्रयास की जितनी तारीफ की जाए कम है। सेंट जोसफ परिवार शिक्षा के साथ साथ सामाजिक कार्यो में भी समय समय पर लगा रहता है ।

इस दौरान फादर थॉमस फिलिप, फादर सिजो, जितिन, अर्पित शाही, बसपा नेता अमर नाथ तिवारी, राजू तिवारी, आनंद तिवारी, रविशंकर सिंह, मन्तु सिंह, भुनेश्वर चौबे, झिनकू बाबा, लल्लन तिवारी, रमेश यादव, जोखू यादव, हीरा साहनी, बबलू केवट, आशीष, सूरज तिवारी, जितेंद्र यादव, गोपाल यादव, जितेंद्र तिवारी, अमीर यादव, विनोद पासवान, अजय भारती, दीना भारती आदि मौजूद रहे।

 

 

Leave a Reply