महाराजगंजः बंंद पड़ी गड़ौरा चीनी मिल को चलाने व भुगतान लेकर आंदोलन व धरना प्रदर्शन

October 16, 2020 2:02 PM0 commentsViews: 124
Share news

शिव श्रीवास्त

महाराजगंज। सिसवा विधानसभा क्षेत्र के निचलौल में स्थित जेएचबी शुगर मिल जो कि विगत 2 सालो से बंद है उस मिल को चालू करने व किसानों के गन्ना भुगतान को लेकर  आज भारतीय किसान संघर्ष समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष व किसान नेता राजू कुमार गुप्ता ने अनिश्चितकालीन गांधीवादी किसान सत्याग्रह आंदोलन चीनी मिल गेट पर शुरू कर दिया है

इस संदर्भ में किसान नेता राजू कुमार गुप्ता ने बताया कि योगी सरकार ने वादा किया था कि सरकार बनने के बाद मिल चलाएंगे और किसानों का व्याज सहित भुगतान भी किया जाएगा लेकिन अभी तक इस मामले पर कोई कार्यवाही नही हुई।किसान कर्ज के बोझ तले दब गया गया है  और इस सरकार में अपने आप को ठगा हुआ महसूस कर रहा है।

किसान नेता ने बताया कि पिछले 2 वर्षों से उन्होंने सरकार को कई बार पत्र लिखा ,बहुत सारे आंदोलन भी किये लेकिन कोई सुनवाई नही हुई इसलिए इस बार हम सत्याग्रह किसान आंदोलन के लिए मजबूर हो गए है। नायब तहसीलदार के काफी समझाने व भुगतान संबधी आश्वासन के बाद धरने को खत्म किया गया। 

उक्त आंदोलन के वक्त एस.डी.एम. रामसजीवन मौर्य, नायब तहसीलदार रवि कुमार सिंह, निचलौल प्रभारी निरीक्षक निर्भय सिंह, कोतवाली प्रभारी अजित कुमार सहित काफी पुलिस बल मौजूद रहा।

Leave a Reply