आखिरकार दिन दहाड़े चोरी का डेढ़ माह बाद पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

January 17, 2024 9:27 PM0 commentsViews: 368
Share news

दो चोरों ने दिया था घटना को अंजाम, सीसीटीवी कैमरे में कैद है चोरों की तस्वीर

अजीत सिंह 

सिद्धार्थनगर। चिल्हिया थाने की पुलिस ने डेढ़ माह बाद दिन दहाड़े हुई चोरी का आखिरकार मुकदमा दर्ज कर लिया है। कुछ समाचार पत्रों ने  बुधवार के अंक में डेढ़ माह बाद भी पुलिस नहीं दर्ज कर रही चोरी का मुकदमा शीर्षक से खबर प्रकाशित किया था। जिसके बाद चिल्हिया पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज किया गया है।

जानकारी हुई है कि चिल्हिया निवासी समसुद्दीन का चिल्हिया कस्बे में पल्टादेवी मार्ग पर दुकान है। तीन दिसंबर को दिन में करीब दो बजे बाइक से दो चोर दुकान में घुसे और काउंटर के दराज का लाक खोल कर उसमें रखा 60 हजार नकदी लेकर फरार हो गए। पूरी घटना सीसी कैमरे में कैद हो गई है। चोरों का तस्वीर भी स्पष्ट दिखाई दे रहा है। एक चोर सफेद पैंट व चेकदार सफेद शर्ट और दूसरा चोर काले शर्ट मे है।

दराज से रुपये की निकाल कर जेब में रखते हुए दिखाई दे रहा है। इसके बाद भी पुलिस चोरों की तलाश नहीं कर पा रही थी और मुकदमा भी दर्ज नहीं कर रही थी। जब की पीड़ित ने सीसी कैमरे का वीडियो भी पुलिस को उपलब्ध कराया था। इस संबंध में चिल्हिया थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि तहरीर मिलने पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जल्द ही चोरी का पर्दाफाश किया जाएगा। किसी पर कोई दबाव नहीं बनाया गया है।

पीडित शमसुद्दीन ने कहा

पीड़ित शमसुद्दीन

चिल्हिया निवासी समसुद्दीन ने बताया कि पुलिस मुझ पर दबाव बना रही थी कि तहरीर में यह लिख कर दो कि मेरे पिता बीमार थे। दवा कराने में मैं अभी तक परेशान था, इसलिए घटना के दिन तहरीर नहीं दे पाया। अब दे रहा हूं। मैंने साफ ऐसा करने से इन्कार कर दिया और हमने जो तहरीर घटना के समय दिया था वही तहरीर देकर कहा कि आप लोगों को मुकदमा दर्ज करना हो तो इसी पर दर्ज करें। इसके बावजूद भी पुरानी तहरीर को दूसरी कापी पर लिखा कर बुधवार 17 जनवरी का तारीख डलवा कर पुलिस ने तहरीर ली है।

 

Leave a Reply