तीन शातिर चोर पकड़े गए, बाइक समेत भारी मात्रा में चोरी का माल बरामद

October 29, 2019 2:21 PM0 commentsViews: 777
Share news

अमित श्रीवास्तव

मिश्रौलिया, सिद्धार्थनगर।स्थानीय थाने की पुलिस ने मोबाइल टावरों से बैटरी चोरी करने वाले तीन चोरो को गिरफ्तार करने में सफलता पायी। थाना क्षेत्र के धोबहा में मोबाईल टावर से हुई दो दिन पहले बैटरी चोरी का खुलासा पुलिस ने किया।

सी.ओ. इटवा श्रीयश त्रिपाठी ने चोरी की घटना का खुलासा करते हुए बताया कि 26 अक्टूबर को थाना क्षेत्र के धोबहा से वोडाफोन  कंपनी के टावर से 8बैटरी चोरी होने की शिकायत मिली थी जिसके बाद मुकदमा लिखा गया था और पुलिस टीम थानाध्यक्ष अलोक श्रीवास्तव के नेतृत्व में इस चोरी के खुलासे के लिए लगायी गयी थी।चोरी की घटना को अंजाम देने वाले चोरो को मुखबीर की सूचना पर पुलिस टीम ने थाना क्षेत्र के धोबहा गांव के ही पठानडीह से कठेला जाने वाले रोड पर भठ्ठे के मोड़ के के पास से गिरफ्तार किया।

टीम ने जिन चोरो को गिरफ्तार किया है उनके नाम आशीष,विशाल व अरविन्द है।ये तीनो चोर जिले के ही मिश्रौलिया थाना क्षेत्र के धोबहा गाँव के अलग अलग टोले के निवासी है। पूछताछ में इन चोरो ने जिले के इटवा और गोल्हौरा थाना क्षेत्र में भी मोबाइल टावरों से बैट्री चोरी करने की बात कबूली है।गिरफ्तार चोरो के पास से चोरी गयी 5 बैट्री मोबाइल टावर, 1मोटर साइकिल, 34सौ रुपया नगद, 2जोड़ी चाँदी की पायल,2जोड़ी बिछुआ बरामद किया गया है।गिरफ्तार चोरो को जेल भेजा गया।इन चोरो को गिरफ्तार करने वाली टीम में थानाध्यक्ष अलोक श्रीवास्तव के साथ उपनिरीक्षक रमेश कुमार यादव, कमलेश गौड़, कांस्टेबल राजकुमार दूबे, अरविन्द कुमार, रवीन्द्र कुमार गौतम शामिल रहे।

 

 

Leave a Reply