शोहरतगढ़ तहसील के इन विजेता ग्राम प्रधानों से है ग्राम्य विकास की उम्मीदें

May 5, 2021 12:04 PM0 commentsViews: 223
Share news

निज़ाम अंसारी

शोहरतगढ़ सिद्धार्थनगर। स्थानीय तहसील क्षेत्र के कई प्रमुख लोगों के ग्राम प्रधान, बीडीसी व जिला पंचायत सदस्य चुन लिए जाने के बाद क्षेत्रीय विकास की उम्मीदें बढ़ गई हैं। सोमवार को हुई वोटों की गिनती में प्रधान पद के प्रत्याशी और दूसरों के समर्थन से बनने वाले प्रधान भी रेस जीत चुके हैं। सूचना के मुताबिक मोहनकोला के प्रधान अताउल्लाह को जनता ने दुबारा मौका दिया, वहीं धंधरा में भी अब्दुर्रशीद ने जनता का भरोसा दूसरी बार जीता है। पड़रिया से शफीक को भी दूसरी बार सफलता मिली है। कांटे की टक्कर वाली सीट बसंतपुर में युवा नेता मोहम्मद इमरान के सिर पर जीत का ताज सजा है तो जोबवा से करम हुसैन, झरूवा से वी पी के बाजी मारने के चर्चे हैं।

इसके अलावा मुडिला खुर्द से अवनींद्र, मुडिला बुजुर्ग से सरोज, टेक्नार से शिवजीत सिंह, बगुलहवा से सद्दाम खान, परसोहिया नानकार से अफसाना खातून, कोटिया दीगर से राम निवास, परिगवां से राजेन्द्र, कर्मा से दिनेश कुमार, परसिया से संध्या कुमारी, कोइरीडीहा से रेनु शर्मा, चेतरा से किस्मत अली उर्फ फेरु, मस्जिदिया से शुक्लवती, भाद मुस्तहकम से सद्दाम बाबू, डोहरिया खुर्द से फूलमति, रमवापुर तिवारी से सुबास यादव, करहिया से करम हुसैन, सूर्यकुंडिया से संगीता, दहियाड से तुलसीराम  मकरौर से पप्पू गुप्ता, मड़वा से पराग राम यादव आदि के हाथों समग्र ग्राम्य विकास की जिम्मेदारी मिली है। जनता को सभी से विकस की उम्मीद है जबकि जीते लोगों ने उनकी उम्मीदें बरकरार रहने का दावा किया है।

 

Leave a Reply