जिला न्यायधीश ने कहा- मेरे संपूर्ण कार्यकाल में सिद्धार्थ सिविल बार एसोशिएशन जैसा कोई नहीं मिला

May 18, 2019 6:52 PM0 commentsViews: 651
Share news

अजीत सिंह

सिद्धार्थनगर। सिविल सिद्धार्थ बार एसोसिएशन सिद्धार्थनगर के बार भवन में ‘नि:शुल्क चिकित्सा शिविर” स्वास्थ्य विभाग द्वारा आयोजित किया गया। नि:शुल्क चिकित्सा शिविर में भाग लेते हुए जनपद न्यायाधीश प्रेमनाथ ने रक्तदान शिविर में उन सभी रक्त दाताओं जिन्होंने अपने रक्तदान के द्वारा  समाज को एक नई दिशा दिया था को ब्लड बैंक द्वारा जारी प्रमाण पत्र वितरित किया गया। समारोह में ध्रुव कुमार त्रिपाठी अपर प्रधान न्यायाधीश रामचंद्र यादव अपर सत्र न्यायाधीश रोहित रघुवंशी एफसीसी फर्स्ट संजय चौधरी मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी उपस्थित रहे।

जनपद न्यायाधीश ने अपने संबोधन में कहा निशुल्क चिकित्सा शिविर तथा रक्तदान शिविर सिविल सिद्धार्थ बार एसोसिएशन सिद्धार्थ नगर का एक अभिनव प्रयोग है जो मेरे संपूर्ण कार्यकाल में किसी अन्य बार द्वारा मेरी जानकारी में आयोजित नहीं किया है। रक्तदान वह कार्य है जिससे उन व्यक्तियों को जीवन दान मिलता है जो रक्त की आवश्यकता से मृत्यु के करीब पहुंच चुके होते हैं।

यह पावन कर्तव्य है जिससे हर व्यक्ति को हर 3 महीने पर जरूर करना चाहिए। मैं बार को साधुवाद देता हूं कि इस बार एसोशिएशन ने एक महत्वपूर्ण कार्य किया और यह प्रेरित करता हूं की इस बार द्वारा इसी तरह के कार्य भविष्य में किए जाते रहेंगे।

नि:शुल्क चिकित्सा शिविर में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र उस्का की टीम डा. बृजेश चंद्र  मेडिकल ऑफिसर, चीफ फार्मासिस्ट राजकुमार गुप्ता, क्षमा सिंह सीनियर नर्स, प्रदीप पटेल, सुरेंद्र कुमार वार्ड ब्वॉय ने भाग लिया इस सभा को वरिष्ठ अधिवक्ता विरेंद्र श्रीवास्तव, राकेश कुमार सिंह, रमेश कुमार पांडे, राजेश श्रीवास्तव, परमहंस तिवारी, कृपा शंकर त्रिपाठी, अनिल कुमार विश्वकर्मा राघवेंद्र सिंह ने संबोधित किया।

सभा में सच्चिदानंद झा, रामेंद्र मोहन, अविनाश सिंह, अविनाश पांडे, गिरीश कुमार पांडे, विजय कुमार शुक्ल, शत्रुघ्न चौधरी, यार  मोहम्मद, इकरामुद्दीन, राहुल सिंह, विनोद कुमार उपाध्याय, नागेंद्र कुमार पांडे आदि सैकड़ों अधिवक्ताओं ने भाग लिया।

Leave a Reply