न्यायिक कार्यालय में संदिग्ध हालात़ में मिली चौकीदार की लाश, पुलिस जांच मेेंं जुटी

October 19, 2020 2:34 PM0 commentsViews: 500
Share news

नजीर मलिक

डुमरियागंज, सिद्धार्थनगर। डुमरियागंज के सिविल जज (जनियर डिवीजन) के आफिस में  सोमवार की  सुबह रहस्यमय हालात में एक लाश पाई गई है। लाश उसी कार्यालय के चौकीदार की बताई गई है। उसका नाम रामराज तथा उम्र चालीस के आस पास है। रामराज इलाहाबाद का रहने वाला है।

बताया जाता है कि सोमवार को आसि खुलनेसे पूर्व कुछ लोगों ने देखा कि न्यायालय के एक कमरे में रामराज बेंच पर बैठा हुआ है। उसकी गर्दन झूल रही है तथा पैंट खुली हुई है। यह देख कर लोग उसके पास पहुंचे तो पता चलाकि वह मर चुका है। तत्काल इसकी सूचना पलिस को दी गई।  

मामला न्याय विभाग का था इसलिए पलिस ने फौरन मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल शुरू कर दी। लोगों का कहना हैकि वह शराब सेवन का आदी था। शासद इस वजह से मरा हो, लेकिन वास्तविकता कुद और भी हो सकती है। वह कैसे मरा, इसका पता तो पोस्टमार्टम के बाद ही पता चलेगा।फिलहाल इसकी समूचे कस्बे में व्यापक चर्चा है।

Leave a Reply