मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में 159 हिंदू व 23 मुस्लिम जोड़ों का विवाह संपन्न

July 14, 2019 8:16 PM0 commentsViews: 938
Share news

अजीत सिंह

सिद्धार्थनगर। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अन्तर्गत कुल 182 जोड़े, जिसमें हिन्दू समुदाय के 159 जोड़ों तथा मुस्लिम समुदाय के 23 जोड़ो का विवाह सम्पन्न हुआ। जिसमें हिन्दू एवं मुस्लिम समुदाय के लोग सम्मिलित हुए। सामूहिक विवाह कार्यक्रम में हिन्दू परिवार के लोगों को पंडित द्वारा विवाह सम्पन्न कराया गया तथा मुस्लिम समुदाय के लोगो के विवाह के जोड़ों का मौलाना द्वारा निकाह पढ़ाकर शादी/विवाह का कार्यक्रम रघुवर प्रसाद जायसवाल सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर कालेज तेतरी बाजार में आयोजित किया गया था।

कर्यक्रम में शामिल ये थे गणमान्य लोग

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के मुख्य अतिथि उ.प्र. सरकार के मंत्री आबकारी एवं मद्य निषेध जय प्रताप सिंह की अध्यक्षता एवं सांसद डुमरियागंज जगदम्बिका पाल, विधायक कपिलवस्तु श्यामधनी राही, इटवा डा. सतीषचन्द्र द्विवेदी, शोहरतगढ़ अमर सिंह चैधरी, एवं मुख्य विकास अधिकारी हर्षिता माथुर, अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) सीताराम गुप्ता, अपर पुलिस अधीक्षक मायाराम वर्मा, आदि की उपस्थिति में सामूहिक विवाह का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।

मंत्री जय प्रताप सिंह ने कहा

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मंत्री आबकारी एवं मद्य निशेध जय प्रताप सिंह ने सभी अधिकारियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार ने ऐसा निर्णय लिया है कि जो गरीब परिवार अपने बेटो/बेटियों की शादी धूमधाम से नही कर पाते है उनके लिए उ.प्र. सरकार द्वारा मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अन्तर्गत उन सभी परिवारो को जो इस योजना के पात्र पाये जायेगे उन्हे चिन्हित करके लाभान्वित किया जायेगा।

उ.प्र. सरकार यह चाहती है कि किसी भी गरीब परिवार को बेटी की शादी के लिए कर्ज न लेना पड़े। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह के अन्तर्गत सभी समुदाय के लोगो का ध्यान रखा गया है। सरकार का नारा “सबका साथ सबका विकास” के आधार पर कार्य कर रही है। मंत्री और सांसद द्वारा वृक्षारोपण अभियान के तहत सभी नव विवाहित जोड़ों को एक-एक आम का पौधा वितरित किया गया।

सांसद पाल ने कहा

सांसद जगदम्बिका पाल ने अपने सम्बोधन में कहा कि उ.प्र. के मा. मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा जो निर्णय लिया गया है यह एक सराहनीय कदम है। सांसद ने कहा कि जिस बाप को चिन्ता होती थी कि मेरी बेटी की शादी कैसे होगी आज मुख्यमंत्री जी ने सामूहिक विवाह योजना के अन्तर्गत यह कर दिखाया कि गरीब बेटियों की भी धूमधाम से होनी चाहिए। सांसद जगदम्बिका पाल ने सभी नव विवाहित बधूओं को एक साड़ी दी तथा विवाहित जोड़ों को आर्शिवाद दिया गया।

इसके अलावा विधायक कपिलवस्तु श्यामधनी राही, इटवा डा. सतीष चन्द्र द्विवेदी, शोहरतगढ़ अमर सिंह चैधरी द्वारा सभी नवविवाहित जोड़ो को आर्शिवाद दिया गया।

जोड़ों को मिले ये तोहफे

इस योजना के अन्तर्गत विवाहित जोड़ों को 01 बाक्स दिया गया है जिसमें साड़ी के 01 सेट, डिनर सेट 01 अद्द, पायल 01 जोड़ी, बिछिया 01 जोड़ी, टेबल फैन 01, दीवार घड़ी 01, चुनरी 01, दूल्हे का पैन्ट-शर्ट 01, एक फेंटा भांवर के लिए तथा मुस्लिम समुदाय के लिए विछिया के स्थान पर एक चांदी की अंगूठी, इसके साथ ही साथ विवाहित बधू के बैंक खाते में रू0 35000.00, और बारातियों की लिए भोजन की व्यवस्था की गयी है।

 

ये अधिकारी रहे उपस्थित

स्वास्थ्य विभाग द्वारा नवविवाहित जोड़ों को मिशन विकास परिवार के अन्तर्गत नई पहल शुभ शगुन किट दिया गया। कार्यक्रम का संचालन मुख्य विकास अधिकारी हर्षिता माथुर द्वारा किया गया।

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम में उपरोक्त के अतिरिक्त अध्यक्ष न.पा.प. श्याम बिहारी जायसवाल, जिला विकास अधिकारी राजेन्द्र प्रसाद, पी. डी. सन्त कुमार, डीसीएनआरएलएम राम आसरे सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी अनिल कुमार सिंह, जिला समाज कल्याण अधिकारी राहुल गुप्ता, समस्त खण्ड विकास अधिकारी तथा अन्य जनपद स्तरीय अधिकारियों की उपस्थिति रही।

Leave a Reply