मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 11 लाभार्थियों को दिया गया चेक

July 1, 2023 5:32 PM0 commentsViews: 367
Share news

अजीत सिंह 

सिद्धार्थनगर। नगर पालिका सभागार में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना अन्तर्गत 11 पात्र लाभार्थियों को 35 हजार का चैक वितरण किया गया। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के चैक वितरण कार्यक्रम के अवसर पर लाभार्थियों को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि सांसद जगदम्बिका पाल ने कहा की ऐसे गरीब, असहाय, बीमार लोग जिन्हे अपनी बालिग बच्चियों के विवाह की चिंता पैसे की कमी के कारण सताती थी, उनकी इस चिंता को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने खत्म कर दिया है।

श्री पाल ने कहा की यदि आप पुत्री के विवाह हेतु ऑनलाइन फार्म भरते है तो 51 हजार, यदि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना अन्तर्गत लाभ लेते है तो कई विवाह के सामानों जिसमे बच्चियों के दुल्हन का कपड़ा, कुछ जेवर, पेटी, बर्तन आदि के अलावा 35 हजार रुपए धनराशि की सहायता भी मिलती है।  लाभार्थियों को उनकी दाम्पत्य जीवन का आशीर्वाद देते हुए आगे कहा की इस चैक से कई जिंदगियों की शुरुआत हो रही है।

इस अवसर पर कपिलवस्तु विधायक श्याम धनी राही ने उपस्थित लाभार्थियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि ऐसे गरीब परिवार जिन्हे अपनी पुत्रियों के विवाह में धन की कमी आड़े आती थी उन्हें केंद्र सरकार व प्रदेश सरकार के द्वारा मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के माध्यम से कई वस्तुएं एवम् 35 हजार की सहायता राशि देकर गरीब परिवारों की बच्चियों के विवाह का सपना आसान बनाया है।

कार्यक्रम के दौरान नगर पालिका अध्यक्ष गोविन्द माधव ने सरकार की मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना की सराहना करते हुए कहा की जनता के लाभ के लिए हमारी सरकार तमाम योजनाएं चला रही है। जिसका सीधा सीधा लाभ गरीब और मध्यम वर्ग के लोगो को मिल रहा है। उन्होंने कहा की मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना भी गरीब मजदूरों के लिए ही है। आज 35 हजार का चैक आप लोगो को दिया जा रहा है। जो सीधे बच्चियों के बैंक खाते में जायेंगे। अर्थात हमारी सरकार की मंशा सरकार के द्वारा दिया जा रहा लाभ सीधे लाभार्थी को दिया जा रहा है। इस अवसर जिन लाभार्थियों को चैक दिया गया गया उनमें तरन्नुम खातून, अजबून, फरीदा, प्रीति, सुकन्या राजभर, मोबीना खातून, विद्या, प्रियंका, अंजली, मुस्कान कौर शामिल रहीं।

इस अवसर पर अधिशासी अधिकारी मुकेश चौधरी द्वारा जन प्रतिनिधियों और जनता जनार्दन का आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम का समापन किया गया।

Leave a Reply