सीएम के दौरे को लेकर पुलिस गंभीर, मुख्यालय आने वाले सभी रास्ते बंद, कई रूट बदले

April 1, 2018 5:23 PM0 commentsViews: 772
Share news

अजीत सिंह

सिद्धार्थनगर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ के जिले में सोमवार के दौरे को लेकर पुलिस महकमा बेहद गंभीर है। उन्होंने सीएम की सुरक्षा व्यवस्था में छह अपर पुलिस अधीक्षक और सोलह पुलिस क्षेत्राधिकारी लगाने के बाद मुख्यालय आने जाने वाले सभी रास्तों पर रोक लगातें हुए मुख्यालय आने जानें वालों के रूट डायवर्ट कर दिये है।

 

पुलिस विभाग द्वारा जारी रूट डायवर्जन चार्ट में बताया गया है कि पकड़ी तिराहा पर लगी पुलिस गोरखपुर से आने वाली गाड़ियों को जोगिया के तरफ मोड़ेगे। जोगिया तिराहा पर लगी पुलिस बांसी बस्ती से आने वाले वाहनों को उस्का बाजार की तरफ मोड़ेंगे और साड़ी तिराहा पर लगी पुलिस शोहरगढ़ व बांसी से आने वाले वाहनों को जेल रोड पर जाने के बजाय बर्डपुर की तरफ भेजेंगे।

 

हाईडिल तिराहा पुलिस कस्बे से जाने वाले वाहनों को उस्का की तरफ और उस्का की तरफ से आने वालों को कस्बे की तरफ मोड़ेंगे पुराने नौगढ़ से आने वाले वाहनो को बांसी तिराहा से कस्बा की तरफ मोड़ दिया जायेगा। इसके अलावा कार्यक्रम में भाग लेने वाले वाहनों को पार्किंग स्थल तक जाने दिया जायेगा।

Leave a Reply