राजा योगेंद्र प्रताप सिंह ने सी ओ आवास निर्माण के लिए 8 सौ वर्ग मीटर जमीन दान में दी

December 17, 2018 3:49 PM0 commentsViews: 964
Share news

 

निज़ाम अंसारी

शोहरतगढ़ राजपरिवार के राजा योगेंद्र प्रताप सिंह अपने बड़े दिल होने का एक बार और एहसास कराया समाजसेवी और नेता गरीबों असहायों की मदद के लिए हमेशा से ही जाने जाते रहे हैं और इस बार भी उन्होंने सी ओ सर्किल के अंदर  सालों से हो रहे सी ओ आवास के निर्माण के दिल खोलकर दान के लिए जमीन दी जिससे अब सी ओ आवास के निर्माण का रास्ता साफ हो गया है ।

आवास निर्माण के लिए वर्षों से जमीन की तलाश जारी थी । सी ओ शोहरतगढ़ और थानाध्यक्ष शोहरतगढ़ ने इस समस्या के उपाय के लिए राजा योगेंद्र प्रताप सिंह से सिफारिश की जिसे तुरंत ही स्वीकार कर 800 वर्ग मीटर भूमि को शासन को सौंपने के निर्णय से सी ओ आवास का रास्ता साफ हो गया ।आवास के लिए जमीन उपलब्ध कराने को लेकर थाना शोहरतगढ़ में राजा योगेंद्र प्रताप को सम्मानित किया गया इस मौके पर थाना परिवार के अलावा गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे ।

बताते चलें कि सी ओ आवास के लिए जो भूमि राजा साहब ने दी है वह भिरंडा गेट के निकट और गैस एजेंसी से सटे है ।आवास न होने के कारण सी ओ रात में नहीं रुकते थे लेकिन जैसे ही आवास निर्माण हो जाएगा सर्किल क्षेत्र के सी ओ शोहरतगढ़ में ही रहेंगे जिससे तमाम प्रकार के खुराफात पर बेहतर ढंग से और समय के साथ पहुँच कर  मजबूती से लगाम लगाया जा सकेगा ।इस संबंध में सी ओ शोहरतगढ़ ने बताया कि वर्षों से जमीन की तलाश का काम पूरा हो गया है शासन को आवास निर्माण के प्रस्ताव भेज दिया गया है शीघ्र ही निर्माण कार्य शुरु हो जायेगा ।

 

Leave a Reply