इटवा में हिंदू-मुस्लिम भिड़े, मौके पर कई थानों की पुलिस और आला अफसर पहुंचे

January 30, 2016 11:12 PM3 commentsViews: 576
Share news

नजीर मलिक

danga

सिद्धार्थनगर। इटवा थाना क्षेत्र के शाहपुर पुलिस चौकी से थोड़ी दूर ग्राम पचउध में छोटे से विवाद को लेकर दो समुदाय के लोग आपस में भिड़ गये, जिसमें चार लोग जख्मी हो गये हैं। घटना की सूचना पाकर मौके पर डीएम व एस पर पहुंच गये हैं। पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में भी लिया है। झगड़ा करीब आठ बजे शुरू हुआ

बताया जाता है कि शाहपुर कस्बे से सटे ग्राम पचउध के एक व्यक्ति का मूंगफली बेच रहे दुकानदार से विवाद हुआ, जो मारपीट में बदल गया। दोनों अलग अलग समुदाय के थे। इसके बाद दोनों तरफ के लोग भी बाहर निकल आये। बताते हैं कि दोनों तरफ से ईंट पत्थर और लाठी डंडे जम कर चले। करीब आधा घंटे तक संघर्ष चला।

खबर है कि इस घटना की सूचना तत्काल अगल बगल के थानों को दी गई। पुलिस अधीक्षक अजय कुमार साहनी भी जिलाधिकारी के साथ मौके पर पहुंच गये हैं। वहां पर कई थानों की फोर्स तैनात कर दी गई है। जानकारी मिली है कि मामले में तकरीबन आधा दर्जन लोगों को हिरासत में लिया गया है।

बताते चलें कि पिछले 12 रबीउल अव्वल के मौके पर भी वहां विवाद की स्थिति बनी थी, लेकिन पुलिस ने मामले को कंट्रोल कर लिया था। हालात फिलहाल तनावपूर्ण है।

3 Comments

Leave a Reply