कार्य एवं दायित्व सीखने की प्रथम पाठशाला है प्रशिक्षण

December 5, 2022 5:17 PM0 commentsViews: 182
Share news

अजीत सिंह 

सिद्धार्थनगर। कार्य एवं दायित्व सीखने और जानने की प्रथम पाठशाला प्रशिक्षण है। यहां से जाने के बाद ग्रामीणों के बीच बेहतर स्वास्थ्य सेवा देने में सक्षम साबित हो, इसके लिए हर संभव कोशिश करने की आवश्यकता होगी।

उपरोक्त बातें मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. बीके अग्रवाल ने कही। वह सोमवार को माधव प्रसाद त्रिपाठी मेडिकल कॉलेज के सभागार में नवनियुक्त 49 कम्युनिटी हेल्थ आफिसरों के प्रशिक्षण शुभारंभ अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में स्थापित हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर पर आने वाले मरीजों के बीच उपचार और सलाह की अहम भूमिका होती है। ऐसे में सीएचओ अहम कड़ी साबित होकर उभरे हैं।

मेडिकल कॉलेज के प्रोफेसर डॉ. वेद प्रकाश ने कहा कि प्रशिक्षण में सभी को कार्य एवं दायित्व बोध कराए जाएंगे। इस दौरान मन की एक्रागता ही उन्हें भविष्य में एक सफल सीएचओ के रूप में सफलता का मार्ग प्रशस्त करेगी। अध्यक्षता करते हुए मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. एके झा ने कहा कि सभी प्रशिक्षुओं को प्रशिक्षण में प्रशिक्षकों के एक-एक बिंदुओं पर ध्यान देने की जरूरत है। प्रशिक्षण के दौरान जिला अस्पताल में भी सीखने और जानने का मौका मिलेगा, वहां सीएचओ के बजाए एक विद्यार्थी के रूप में सीखेंगे तो सफलता कदम चूमेगी।

संचालन संजय वर्मा एवं गुड़िया यादव ने किया। इससे पहले प्रशिक्षु सीएचओ प्रियंका सिंह, प्रियंका श्रीवास्तव, गार्गी पांडेय ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। इस मौके पर मेडिकल कॉलेज के प्रोफेसर डॉ. हसमतुल्ला, डॉ. नीलम, डॉ. सना जमाली समेत डॉ. एसएल पटेल, डॉ. अनूप यादव, लिपिक अनूप श्रीवास्तव, अभिलेश श्रीवास्तव, दीप नारायन, अगम श्रीवास्तव, हेमंत कुमार, प्रशिक्षु सीएचओ आराधना यादव, हिमांशु राय, संजय यादव, संजय कुमार, अजमल आजमी, रूबी, रागिनी पांडेय, सोनी वर्मा, आशीष कुमार, चंदेश्वर आदि की उपस्थिति थी।

Leave a Reply