कम्प्यूटर की दुकान जल कर खाक, किसी को भनक तक नहीं लगी, साजिश की आशंका
नजीर मलिक
सिद्धार्थनगर। नगर पंचायत इटवा के बढ़नी मार्ग पर स्थित एक कंप्यूटर सेल एंड सर्विस की दुकान में आग लगने से लाखों का सामान जल कर राख हो गया। दअश्चय की बात है कि इस आग की जानकारी किसी को नहीं हुई, सुबह जब दुकान मालिक दुकान खोलने पहुंचे तो इस घटना का पता चला। लोग इसे शार्ट सर्किट से लगी आग बता रहे हैं जबकि कुछ लोग इसके पीछे किसी षडयंत्र की आशंका महसूस कर रहे हैं।
इटवा थाना क्षेत्र के पिपरा मुर्गिहवा निवासी शादाब अहमद सिद्दीकी की बढ़नी रोड पर स्थित दूसरी मंजिल पर कंप्यूटर सेल एंड सर्विस की है। प्रतिदन की भांति वह रविवार की रात भी लगभग आठ बजे वह दुकान बंद करके घर चले गए। सोमवार की सुबह जब उन्होंने दुकान खोला तो वह यह देख कर अवाक रह गये कि अंदर का सारा सामान जल कर राख हो चुका है। कुल क्षति कई लाख की बतााई गइ है।
उन्हें लगा कि अंदर शार्ट सर्किट से ऐसा हुअ होगा। लेकिन अगर ऐसा हुआ था तो मुख्य सडक पर पर हुए हादसे की भनक किसी को क्यों नहीं लगी। क्या समानों के जलने की गंध अथवा दुकान से निकलता घुआं भी किसी ने नहीं देखा, सह सोचने की बात है। इस तर्क के आधर पर कुछ लोग इसके पीछे किसी नियोजित षडयंत्र की आशंका बता रहे हैं।
हालांकि दुकान के मालिक शदाब अहमद ने अपनी तरफ से ऐसी कोई शंका नहीं व्यक्त की है, मगर चर्चाएं है कि बढ़ती ही जा रही हैं। इस संबंध में तहसीलदार देवेंद्र मणि तिवारी का कहना है कि लेखपाल को मौके पर भेजा गया है। रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। आशंका है कि आग शार्ट- सर्किट से लगी है।