लड़़की हूं लड़़ सकती हूंं कार्यक्रम के तहत शोहरतगढ़ में कांग्रेस ने निकाली महिला शक्ति यात्रा

December 22, 2021 11:48 AM0 commentsViews: 257
Share news

निज़ाम अंसारी


शोहरतगढ़, सिद्धार्थनगर।कांग्रेस पार्टी के तत्वावधान में आज 20 दिसंबर को प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर लड़की हूं, लड़ सकती हूं अभियान के तहत जिले की शोहरतगढ़ विधानसभा क्षेत्र में महिला शक्ति यात्रा कार्यक्रम चलाया गया । इस यात्रा में विधानसभा क्षेत्र के पार्टी पदाधिकारियों ने रविवार को संगठित होकर कार्यक्रम को बेहतर बनाते हुए यात्रा निकाली ।
यात्रा के दौरान शोहरतगढ़ विधानसभा सीट से टिकट के प्रमुख दावेदार डॉ सरफ़राज़ अंसारी ने कहा कि कांग्रेस जो कहती है वो करती है।प्रियंका गांधी जी ने महिला सशक्तिकरण को लेकर जो वादा किया था, उसे उन्होंने इसी विधानसभा चुनाव में महिलाओं को आरक्षण देकर तथा महिलाओं स्वाभिमान एवंशासन मेंउनकी भागीदारी सुनिश्चित कर अपने वादे को पूरा करने की दिशा में कदम बढ़ा दिया है।
यात्रा के दौरान शोहरतगढ़ विधानसभा सीट के दावेदार डॉ सरफ़राज़ ने कहा कि कांग्रेस ने महिलाओं को चुनाव में 40 प्रतिशत की टिकट की हिस्सेदारी देकर बाद कदम उठाये है। कोंग्रेस की कथनी और करनी में पूरी ईमानदारी है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश नेतृत्व के आह्वान शोहरतगढ़ में लड़की हूँ लड़ सकती हूँ अभियान के तहत जिले भर की विधान सभाओं में महिला शक्ति यात्रा कार्यक्रम चल रहा है।
इससे पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत विधानसभा शोहरतगढ़ में गड़ाकुल स्थित छात्र संघ चौराहे से नगर पंचायत , गोलघर , आर्यनगर, शास्त्री नगर से होते हुवे नीबी दोहनी स्थित बुधई स्मारक पर पहुँच कर समापन किया गया।
ब्लॉक अध्यक्ष अकबाल अहमद ने बताया कि कार्यक्रम की तैयारी पूरी कर सभी नेता व पदाधिकारियों ने कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जो जिम्मेदारी दी गई उन्होंने यात्रा को सफल बनाया है। इसके लिए सभी धन्यवाद के पात्र हैं।

यात्रा के दौरान रंजना मिश्रा , नादिर सलाम , इंजीनयर लक्ष्मी यादव , अतहर अलीम , इकबाल नेता , वाजिद खान , नफीस चौधरी, सादिक अहमद शेख, वली खान, आलम रायनी, सुड्डू चौधरी, ज़फर खान, शमशेर खान, आकाश उपाध्याय, गुड्डू उपाध्याय, मासूम आदि के साथ सैकड़ों की संख्या में महिला कार्यकर्ता उपस्थित रहीं

Leave a Reply