सार्वजनिक क्षेत्र की कम्पिनियों को बेच कर देश कमजोर कर रही सरकार- अरविंद शुक्ला

February 22, 2021 3:25 PM0 commentsViews: 125
Share news

 

अजीत सिंह

सिद्धार्थनगर। सरकारी कंपनियों, रेलवे और एलआईसी जैसी कंपनियों को बेंच सरकार ने स्पष्ट कर दिया है कि युवाओं के रोजगार और देश की आत्मनिर्भर भारत को कमजोर करना और चंद व्यापारियों का हित करना ही सरकार की प्राथमिकता है।

उक्त बातें युवा कांग्रेस के नेता डा. अरविन्द शुक्ला ने खुनियांव ब्लॉक में युवा कांग्रेस के “नौकरी संवाद” कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने आगे कहा कि भाजपा सरकार जब से आई है देश प्रदेश में तानाशाही चला रही है। इसे गरीब जनता की तनिक भी चिंता नही है। यह सरकार पूंजीपतियों की सरकार है।

अंत में उन्होंने कहा ऐसे में सरकार को बदला देश की जरूरत बन गई है। कार्यक्रम में डा. अरविन्द शुक्ला मुख्यवक्ता रहे, लतीफ कार्यक्रम संयोजक, डा. ईनामुल्लाह, शिवम जायसवाल, गौतम कुमार, इसरार, रीतेश त्रिपाठी, आशुतोष मिश्रा सहित सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Leave a Reply