कांग्रेस नेता मशहूर ने किया शोहरतगढ़ क्षेत्र में जन सम्पर्क

December 11, 2016 3:21 PM0 commentsViews: 235
Share news

निजाम अंसारी

mashhoor-ali

बर्डपुर, सिद्धार्थनगर। शोहरतगढ विधानसभा क्षेत्र 302 से कांग्रेस पार्टी के टिकट के दावेदार मशहूर अली  और उनकी 27 साल यू. पी. बेहाल टीम ने सुबह कपिया रावत मुख्य कांग्रेस कार्यालय से सिरवत,  कन्दवा बाजार, चिल्हिया,  देवकली गंज, गौहनिया, धनौरा, गोल्हौरा, तुलसियापुर, गनेशपुर, बरगदवा, गुलरी, बगही बढनी, ढेबरूआ आदि कइ दर्जनों गावों मे जनसम्पर्क करके जनसमस्याओं को सुना और कहा की कांग्रेस पार्टी लाईये। अबकी बार सभी लोग एकजुट होकर और देश को एसी निकम्मी और जुमले वाली सरकार से बचाइये।

टीम लीडर मशहूर अली नोटबन्दी पर भी जमकर बोले और कहा कि जनता को अपने ही पैसे के लिये इतनी ठंड मे भी खुले सडक पर लाईन लगाना पडता है कमजोर लोग आये दिन बीमार हो रहे हैं। कुछ को त जान से भी हाथ धोना पड रहा है। हर तरफ हाहाकार मचा हुआ है।

उन्होंने कहा कि बावजूद इसके जुमले वाली सरकार को इसकी जरा सा भी फिक्र नहीं है। 50 दिन का समय तय था हालत सुधारने में, जिसमे से 1 महीने से भी उपर हो गया है और समस्या अभी भी जस की तस है। इसलिए इस सरकार को उखाड़ना जरूरी हो गया है।

Leave a Reply