शोहरतगढ़ सीट पर टिकट की घोषणा के बाद कांग्रेस में विद्रोह, चुनाव लड़ सकते हैं बागी नेता

January 28, 2022 12:38 PM0 commentsViews: 1723
Share news

प्रियंका गांधी के निजी सचिव व कांग्रेस जिला प्रभारी ने लालच में आकर टिकट में धांधली कराया-  डा. सरफराज अंसारी

 

निजाम अंसारी

सिद्धार्थनगर। काग्रेस पार्टी द्वारा जारी ताजा लिस्ट में शोहरतगढ़ सीट से रवीन्द्र प्रताप सिंह उर्फ पप्पू चौधरी को टिकट दिए जाने के एलान के बाद कई कांग्रेस  नेताओं और कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस का झंडा बुलंद कर दिया है। बागियों का साफ कहना है कि टिकट अगर पार्टी के किसी कार्यकता को दिया जाता तो किसी को शिकायत नहीं होती।

प्राप्त विवरण के मुताबिक पप्पू चौधरी को टिकट दिये जाने का एलान सार्वजनिक होते ही कल सुबह से ही कांग्रेस में नाराजगी व्यक्त होने लगी और दिन अपरान्ह तक नाराजगी बगावत में बदल गई। आनन फानन में अनेक नेता और कार्यकर्ता इक्ठ्ठे होकर बैठके करने लगे तथा घोषित प्रत्याशी के प्रति आक्रोश व्यक्त करने लगे। कार्यकताओं का कहना था कि कांग्रेस पार्टी यदि किसी कैडर को टिकट देती तो ठीक था मगर उसने एक ऐसे व्यक्ति को टिकट दे दिया जो केवल टिकट के समय कांग्रेस में रहता है। बाकी दिनों में पार्टी से कोई मतलब नहीं रहता है।

इसी क्रम में शोहरतगढ़ सीट से टिकट के प्रमुख दावेदार और कांग्रेस नेता डा. सरफराज अंसारी ने प्रेस कानफ्रेंस कर आरोप लगाया कि  कहा कि पार्टी के शीर्ष नेतृत्व को गुमराह कर टिकट देने में धांधली की गई है। उन्होंने कहा कि प्रदेश महासचिव प्रियंका गाँधी के निजी सचिव व जिला प्रभारी द्वारा लालच में आकर ऐसे व्यक्ति को टिकट दिया गया। जिससे आगामी विस चुनाव 2022 में पार्टी का भारी नुकसान होगा। जिससे विधान सभा क्षेत्र के सभी कार्यकर्ताओं में भारी विरोध है। उन्होंने कहा कि पार्टी आलाकमान को शोहरतगढ़ विधान सभा के टिकट पर पुनर्विचार कर संघर्षशील दावेदार को टिकट देने का काम करना चाहिए।

वार्ता के दौरान महिला प्रकोष्ठ की जिलाध्यक्ष रंजना मिश्रा ने कहा कि डा. सरफराज अंसारी द्वारा विगत वर्षों से पार्टी की नीतियों को जन जन तक पहुंचाने के लिए तन मन धन से जुटे रहे। आज पार्टी द्वारा उन्हें टिकट न दिया जाना, टिकट के बंटवारे में धांधली किया जाना साबित हो रहा है। इससे क्षेत्र के सभी कार्यकर्ता असंतुष्ट हैं और टिकट बंटवारे को लेकर कार्यक्रताओं में भारी विरोध है।

प्रेसवार्ता  के दौरान जिला सचिव व जिला पंचायत सदस्य दिलीप कन्नौजिया, जिला महासचिव जिल्ले गालिब, ब्लाक अध्यक्ष बढनी इश्तियाक चौधरी, ब्लाक अध्यक्ष इटवा मो. मुस्तफा ने भी विरोध दर्ज कराते हुए पार्टी आलाकमान को टिकट बंटवारे पर पुनर्विचार करने की माँग की है। बता दें कि टिकट वितरण को लेकर इटवा में भी कांग्रेस में बगावत के सुर तेज हो गये है। अशंका है कि दोनों सीटों पर कुछ पार्टी नेता बगावत कर चुनाव लड़ सकते हें अथवा दूसरे दल में शामिल हो सकते हैं।

 

Leave a Reply